टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गन हाउस में चली गोलियां, एनआरआई महिला की मौके पर हुई मौत

होशियारपुर के अंतर्गत टांडा उड़मुड़ इलाके में उस समय अचानक सनसनी फैल गई, जब इलाके के लोगों ने धनाधन गोलियां की आवाज सुनी। टांडा उड़मुड़ के चाहल

06:45 PM Sep 19, 2018 IST | Desk Team

होशियारपुर के अंतर्गत टांडा उड़मुड़ इलाके में उस समय अचानक सनसनी फैल गई, जब इलाके के लोगों ने धनाधन गोलियां की आवाज सुनी। टांडा उड़मुड़ के चाहल

लुधियाना-होशियारपुर : होशियारपुर के अंतर्गत टांडा उड़मुड़ इलाके में उस समय अचानक सनसनी फैल गई, जब इलाके के लोगों ने धनाधन गोलियां की आवाज सुनी। टांडा उड़मुड़ के चाहल गन हाउस में संदिगध अवस्था में गोली चलने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टांडा बायपास के नजदीक गनहाउस में 2 महिलाएं दाखिल हुई थी, दुकान में उस वक्त एक शख्स द्वारा अचानक बंदूक से 4 रोंद फायर किए गए। इन फायरों ने इलाके के समस्त लोगों के होश उड़ा दिए। इस वारदात में दोनों महिलाएं जिनमें एक एनआरआई थी, की मोके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर अवस्था में जख्मी है, जिसे लोगों की सहायता से इलाज के लिए निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया।

पाक सेना प्रमुख को गले लगाने पर बोले सिद्धू – यह केवल ‘झप्पी’ थी, राफेल सौदा नहीं

बाद दोपहर घटित यह घटना चाहल गन हाउस की है। मृतक की पहचान सुरजीत कौर और घायल की पहचान उसकी ननद दलबीर कौर निवासी छावां थी। जबकि फायर करने वाले शख्स की पहचान गनहाउस के मालिक सरबजीत सिंह के पुत्र अमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पता चला है मृतक सरबजीत कौर 7 सितंबर को कनाडा से आई थी और वह 2 बच्चों की मां थी। उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मोके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू कर दी। उधर इस वारदात को अंजाम देने वाले अमनप्रीत सिंह मोके से ही गनहाउस को ताला लगाकर फरार होने की खबर है।

मामले की जांच में जुटे डीएसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि मृतक सुरजीत कौर की देह को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और जांच टीम सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि असल कारणों का पत चल सके। पुलिस ने अमनप्रीत को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article