Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गैंगस्टरों को देने के लिए उडाई थी संधू गन हाउस से बंदूकें

NULL

05:05 PM Oct 22, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- मोगा : मोगा पुलिस को आज उस समय भारी सफलता मिली जब पुलिस ने 7-8 अक्टूबर की रात को बाघापुराना के संधू गन हाउस से दूकान की छत तोड कर गन हॉउस से चोर पांच 12 बोर की बन्दूकें चुरा कर ले गये। यह एक बहुत बडी वारदात को अंजाम देने के लिए चुराई गई थी ।

इस चोरी को लेकर मोगा एस एस पी राज जीत द्वारा एक स्पेशल टीम र्तयार की गई जिसमे एस पी डी वजीर सिंह ,डी एस पी डी सरबजीत सिंह और सी आई ए स्टाफ के इंचार्ज कीकर सिह को शामिल किया गया । जिन्होंने इस चोरी को हल कर इस वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफतार कर लिया है। इनका सरगना अमनदीप सिंह अमना अभी पुलिस की गिरफत से बाहर है। एस एस पी मोगा ने बतया की इन लोगो को जब यह मोटर साइकिल पर आ रहे थे तो उस समय नाके बन्दी के दौरान गिरफतार किया गया है ।

इनमे से बब्बू सिंह पुत्र हरनेक जो की बाघापुराना का रहने वाला है, के पास से तीन 12 बोर की बन्दूके बरामद की है जबकि जसप्रीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह जो की डाक्टर अंबेडकर नगर फरीदकोट का रहने वाला है के पास से दो 12 बोर की बन्दूके बरामद की है । इन पर पहले भी चोरी और लूट पाट के मुकदमे दर्ज है । इस चोरी को ट्रेस करने पर किकर सिंह और सारी टीम को डी जी पी द्वारा प्रशंसा पत्र भी जारी किया जा रहा है । इन लोगो पर पहले भी चोरियों करने के कई मुकदमे दर्ज है । इस गेंग का मुखिया अमन का गेंगस्टर दहिया खान के साथ संबन्ध है। इन चोरों ने यह असला अमने को देना था और उसके गेंगस्टरों से संबन्ध है। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी हुई है। इन पर मामला दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article