रनों की होड़ में फिर गुप्टिल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
वहीं इस मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली है,जिन्होंने मात्र 99 मैचों की 91 पारी में 3308 रन बनाए हैं. औसत के हिसाब से देखा जाए तो विराट पहले स्थान पर हैं. उनका औसत 50.12 का है तो वहीं गुप्टिल का 32.37 और रोहित शर्मा का 32.18 का है.
04:37 PM Jul 28, 2022 IST | Desk Team
भारत के रोहित शर्मा कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहने की होड़ मची हुई है. कभी रोहित मार्टिन गुप्टिल को पछाड़ कर पहले स्थान पर कब्जा जमा लेते है तो कभी गुप्टिल आगे निकल जाते हैं. पर कल जब न्यूजीलैंड स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही थी तब कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 225 रन बना डाले. जिसमें किवी टीम ने स्कॉटलैंड को 68 रन से एकतरफा हार दी.
Advertisement
पर इस मैच में कीवी टीम के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 31 गेंदों में 40 रन की पारी खेली और इस 40 रन के बदौलत वो टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. गुप्टील से पहले भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा थे. उन्होंने 128 मैचों के 120 पारी में 3379 रन बनाए हैं. पर इस रिकॉर्ड को गुप्टिल ने 40 रन बनाकर तोड़ दिए और 116 मैचों की 112 पारियों में 3399 रन बनाकर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
वहीं इस मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली है,जिन्होंने मात्र 99 मैचों की 91 पारी में 3308 रन बनाए हैं. औसत के हिसाब से देखा जाए तो विराट पहले स्थान पर हैं. उनका औसत 50.12 का है तो वहीं गुप्टिल का 32.37 और रोहित शर्मा का 32.18 का है. वहीं चौथे स्थान पर आयरलैंड के पॉल स्टिरलिंग है, इस नाम को सुनकर भले ही आप सभी को आश्चर्य हो रहा होगा, पर ये सच है. उन्होंने 107 मैचों में 2894 रन बनाएं है. वहीं पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच हैं, जिन्होंने 92 मैचों में 2855 रन बनाएं है.
वैसे देखा जाए तो आज रोहित एक बार फिर से पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा सकते हैं क्योंकि कल से ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
Advertisement