गुरदासपुर ने सांसद चुना सन्नी देओल को तो सन्नी ने चुना ज्ञानी जी को
पंजाब के सीमावर्ती संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर से भाजपा की टिकट पर 17वीं लोकसभा के लिए भारी मत देकर सांसद सदस्य के रूप में बालीवुड सितारे सन्नी देओल को अपना प्रतिनिधि सांसद सदस्य के रूप में चुना है
02:12 PM Jul 02, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना-गुरदासपुर : पंजाब के सीमावर्ती संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर से भाजपा की टिकट पर 17वीं लोकसभा के लिए भारी मत देकर सांसद सदस्य के रूप में बालीवुड सितारे सन्नी देओल को अपना प्रतिनिधि सांसद सदस्य के रूप में चुना है तो सन्नी देओल ने अपनी अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधि करने के लिए पंजाबी फिल्म से संबंधित ज्ञानी गुरप्रीत सिंह पलहेड़ी को नामांकन किया है।
सासंद सन्नी देओल ने ज्ञानी पलहेड़ी को अपना ओ.एस.डी नियुक्त करते उनकी जरूरी मिटिंगों में हिस्सा लेने और इलाके के विकास कार्यो की देखरेख के लिए अधिकृत किया है। इस संबंध में बाकायदा एक घोषणा पत्र भी सन्नी देओल के हस्ताक्षरों के साथ मीडिया के लिए और संबंधित जिला अधिकारियों के नाम जारी किया है।
स्मरण रहे कि दिलजीत दोसांझ की मुख्य भूमिका वाली पंजाबी फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट की कहानी ज्ञानी पलहेड़ी ने ही लिखी थी और लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने सन्नी देओल के लिए गुरदासपुर, पठानकोट, दीनानगर समेत समस्त इलाके में भारी मेहनत करके सन्नी देओल को चुनाव जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement