आधी रात को AK-47 से पहले पत्नी फिर सास को गोलियों से भूना, पूर्व फौजी के खौफनाक कदम से कांप उठेंगे आप
Gurdaspur Murder Case: पंजाब से एक बेहद खतरनाक वारदात सामने आई है। जहां केंद्रीय जेल गुरदासपुर में निजी गार्ड के तौर पर तैनात एक पूर्व सैनिक ने अपने सरकारी AK-47 से अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह खुद सरकारी क्वार्टर में जाकर छिप गया। पुलिस ने उसे चरों ओर घेर लिया और आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने की कोशिश की। लेकिन अंत में आरोपी ने राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पूर्व सैनिक था आरोपी
आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो एक पूर्व सैनिक है। वर्तमान में वह निजी कंपनी के तहत केंद्रीय जेल गुरदासपुर में गार्ड की नौकरी कर रहा था। ड्यूटी के लिए उसे सरकारी AK-47 राइफल मिली हुई थी। जिससे उसने खौफनाक घटना को अंजाम दिया।
Ex-Army Man AK-47 Attack: आधी रात को पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट
जांच में सामने आया है कि मृतक गुरप्रीत सिंह की पत्नी से 2016 से अनबन चल रही थी। इस कलह की वजह से उसकी पत्नी मायके में ही रह रही थी। बताया जा रहा है कि देर रात गुरप्रीत सिंह अपनी ड्यूटी से AK-47 लेकर सीधा ससुराल पंहुचा। वहां उसने पनी पत्नी अकविंद्र कौर और सास गुरजीत कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद गुरप्रीत स्कीम नंबर 7 स्थित अपने सरकारी क्वार्टर पहुंचा और खुद को अंदर बंद कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। पुलिस ने लगातार आरोपी को खुद सुरेंदर करने के लिए कहा, लेकिन वह किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने एक घंटे तक उसे समझाने, सरेंडर करने और दरवाजा खोलने के लिए मनाया लेकिन वह नहीं माना। अंत में उसने खुद को AK-47 से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, वहां आरोपी गंभीर रूप से घायल पड़ा था। पुलिस उसे तुरंत अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Gurdaspur Murder Case: जांच में क्या समाने आया?
घटना के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि गुरप्रीत ने घरेलू कलेश के कारण इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, मृतक महिलाओं के परिजनों का कहना है कि गुरप्रीत अपनी पत्नी को अक्सर धमकाता रहता था।
यह भी पढ़ें: CM मान के दौरे से पहले अमृतसर के रिहायशी इलाके में ठाय-ठाय, युवक की मौत, मची अफरातफरी