Gurgaon Crime: दोस्त अब दोस्त नहीं रहा! एक मोबाइल के लिए अपने जिगरी यार की कर दी हत्या
Gurgaon Crime: हरियाणा के मानेसर से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। IMT मानेसर थाना इलाके में दोस्त ने युवक को छठी मंजिल से धक्का देने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि दो दोस्त एक साथ रहते थे और उनके बीच एक मोबाइल फोन के लिए झड़प। इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को छठी मंजिल से धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
दोस्त ने युवक को छठी मंजिल पर बुलाया और ऊपर से नीचे धक्का दे दिया। आईएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। (Gurgaon Crime) मूल रूप से आगरा का रहने वाला कन्हैयालाल बास कुशला गांव की ढाणी शंकर वाली में किराए पर रहता था। वह औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में एक निजी कंपनी में काम करता था। वह आकाश के साथ रहता था।
पूरी घटना
गुरुवार देर रात कन्हैयालाल अपने दोस्त आकाश के साथ घर की छत पर था। इसी दौरान दोनों में फोन पर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद आकाश ने कन्हैयालाल को छठी मंजिल से धक्का दे दिया। वह छठी मंजिल से नीचे गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। (Gurgaon Crime) वारदात के बाद आरोपी आकाश मौके से फरार हो गया। आईएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
read also :कबाड़ बेचने वाले की बेटी ने रचा इतिहास, माइक्रोसॉफ्ट में मिला 55 लाख का पैकेज