भारतीय मूल के व्यक्ति ने UAE में जीता एक करोड़ के दिरहम का जैकपॉट
संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी में 35 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति ने एक करोड़ दिरहम यानी 19.90 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है।
05:50 PM Sep 04, 2020 IST | Desk Team
संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी में 35 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति ने एक करोड़ दिरहम यानी 19.90 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मूल रुप से पंजाब के निवासी गुरप्रीत सिंह शारजाह में आईटी मैनेजर के रुप में काम करते हैं। उन्होंने 12 अगस्त को लॉटरी का एक टिकट खरीदा था।
Advertisement
आयोजकों ने तीन सितंबर को गुरप्रीत सिंह को फोन किया और उन्हें बताया कि उन्होंने लॉटरी जीती है तो उन्हें लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है। गुरप्रीत सिंह पिछले दो साल से अधिक समय से ‘बिग टिकट’ रैफल लॉटरी में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर होने वाले लकी ड्रा पर उनका ध्यान बहुत कम जाता था।
उन्हें नहीं पता था कि इस महामारी में उनका समय बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि जैकपॉट के पैसों से वह अरब अमीरात में एक घर खरीदेंगे और पंजाब से अपने माता-पिता को यहां लाएंगे ताकि वे उनके साथ रह सकें।
Advertisement