चमकौर सिंह की 42 एकड़ भूमि पर बनेंगी गुरू गोबिंद सिंह स्कील यूनिवर्सिटी , मुख्यमंत्री ने रखा नींव पत्थर
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज चमकौर साहिब की पावन पावन धरती पर श्री गोबिंद सिंह स्किल यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर रखा।
लुधियाना-चमकौर साहिब : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज चमकौर साहिब की पावन पावन धरती पर श्री गोबिंद सिंह स्किल यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर रखा।
इस दौरान कैप्टन ने 3 करोड़ 61 लाख की लागत के साथ तैयार श्री गुरू गोबिंद सिंह जी मार्ग का नवीनीकरन पत्थर रखा, जिसका काम 8 माह के अंदर पूरा कर लिया जाएंगा। उल्लेखनीय है कि इस इंस्चीयूट का निर्माण 42 एकड़ में होगा।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर भारत और पाकिस्तान के बीच 14 मार्च को होगी पहली बैठक
नींव पत्थर से पहले मुख्यमंत्री ने गरूद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब में माथा टेका, तत्पश्चात अनाज मंडी में मुख्यमंत्री द्वारा 11.50 करोड़ की लागत से श्री चमकौर साहिब के सौंदर्यकरण और विकास कार्यो का नींवपत्थर रखा।
इसी दौरान केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पंचायत चमकौर साहिब को नगर कोंसल बनाने की घोषणा की, जिसकी इजाजत कैप्टन ने हां में दी।
कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने चमकौर साहिब में बड़े साहिबजादों की याद में स्मृतिगेट बनाने का ऐलान किया। सीएम के आगमन को मुख्य रखते आज सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
– सुनीलराय कामरेड