Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिक्षा के मंदिर में गुरू जी ने दे डाली सैक्स की शिक्षा

NULL

01:41 PM Feb 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : लुधियाना के नजदीक सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल ‘नथोवाल’ से संबंधित पुलिस स्टेशन हठूर की छात्रा से स्कूल के पंजाबी अध्यापक द्वारा बलात्कार करने और लडक़ी का गर्भपात करवाने संबंधी 3 मिनट 50 सेकेंड की एक आडियो-क्लीप वायरल होने के पश्चात शिक्षा विभाग में हडक़ंप मचते ही प्राप्त हुई एक दरखास्त के उपरांत एसआई रूपिंद्र कौर अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ जांच के लिए गांव नथोवाल पहुंची, जहां एक नाबालिग युवती, उसके मां-बाप और सरपंच किरपाल सिंह से मिले।

एसआई रूपिंद्र कौर द्वारा पीडि़त युवती को उसके मां-बाप समेत गांव के सरपंच को लेकर डयूटी मजिस्ट्रेट मनमोहक कोशिक तहसील जगराओं में पेश किया तो पीडि़त युवती ने अपना बयान कलमबद्ध करवाते हुए लिखित दरखास्त दी, जिसमें उसने कहा कि गांव नथोवाल के सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल में वह 12वीं क्लास में आर्टस ग्रुप की पढ़ाई कर रही है और उसने इस स्कूल की 9वीं क्लास में दाखिला लिया था। 11वीं क्लास के पश्चात फरवरी 2017 में उसकी पंजाबी शिक्षक हरजीत सिंह के साथ जान-पहचान हुई थी। हरजीत सिंह ने स्कूल की लाइब्रेरी के अंदर उसके साथ बलात्कार किया था।

बयान को कानूनी रूप से मजबूत करने के लिए दरखास्त के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई आडियो क्लीप और एसआई रूपिंद्र कौर द्वारा इकटठी की गई खुफिया जांच-पड़ताल के आधार पर अध्यापक हरजीत सिंह, स्कूल के कार्यकारी प्रिंसीपल भारत भूषण और इनके दो अन्य साथी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करके अपराध धारा 376/120-बी, आईपीसी 3/ 4 पी.सी.एस.सी.ओ एक्ट एस.सी / एस.टी एक्ट 67, आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपी हरजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गिल-पती सुधार और भारत भूषण पुत्र सोहन लाल को गिरफतार कर लिया है।

स्मरण रहे कि सोशल मीडिया पर आई आडियो क्लीप में छात्रा के साथ अवैध संबंध बनाने और प्रगनेंट होने पर उसका गर्भपात करवाने की योजना के अनुरूप बातचीत की जा रही थी। पुलिस ने शिकायत करने वाले एक पूर्व शिक्षक को भी आवाज की पहचान के लिए बुलाया था। उधर जिला शिक्षा अधिकारी स्वर्णजीत कौर ने इस मामले की जांच का जिम्मा उप जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा था।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article