W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरुपर्व पर सूट-सलवार पहनकर बनना है पंजाबी कुड़ी, तो इन पंजाबी एक्ट्रेस का लुक करें रीक्रिएट

01:00 PM Oct 31, 2025 IST | Anjali Dahiya
guru nanak jayanti 2025  गुरुपर्व पर सूट सलवार पहनकर बनना है पंजाबी कुड़ी  तो इन पंजाबी एक्ट्रेस का लुक करें रीक्रिएट
Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)
Advertisement

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती का त्योहार बड़ी धूम के साथ मनाया जाता है। इस दिन ट्रेडिशन तो फॉलो किया ही जाता है। इसके अलावा जमकर भांगड़ा, गिद्दा होता है, जिससे फेस्टिवल की रौनक कमाल की हो जाती है। गुरु नानक जयंती के लिए सूट पहनना है तो पंजाबी एक्ट्रेसेस के लुक्स से आइडिया लिया जा सकता है।

Guru Nanak Jayanti 2025: Punjabi actress dress ideas

1. Jasmine Bhasin

Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)
Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)

धोती स्टाइल पंजाबी सलवार के साथ जैस्मिन भसीन स्ट्रेट सूट पहने नजर आ रही हैं। इस तरह के स्ट्रेट सूट एक्ट्रेस पर बड़े हसीन दिखते हैं। खासतौर से पंजाबी त्योहार में जैस्मिन ऐसे ही सूट कैरी करती हैं। गुरु नानक जयंती के लिए सूट पहनना है तो पंजाबी कुड़ी जैस्मिन भसीन लुक्स से आइडिया लिया जा सकता है।

2. Shehnaaz Gill

Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)
Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)

गुरु नानक जयंती के मौके पर वेलवेट सूट भी अच्छा लुक देगा। शहनाज गिल का ने फुल स्लीव्स का फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क वेलवेट सूट कैरी किया है। इस तरह का सूट आपको फेस्टिवल के लिए काफी रिच लुक देगा और सर्दी भी नहीं लगेगी।

3. Sargun Mehta

Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)
Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)

सरगुन मेहता अपने पंजाबी लुक्स से हमेशा ही फैंस को इंप्रेस करती हैं। ऐसे में आप दिवाली पर एक्ट्रेस का ये हैवी अनारकली सलवार सूट लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

4. Nimrat Khaira

Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)
Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)

गुरपुरब के मौके पर एक एलीगेंट अनारकली सूट पहनें। इस तरह का सूट आपकी लुक को रॉयल और क्लासी बना सकता है। निम्रत खैरा के अनारकली सूट में रंगों का बेहतरीन संयोजन होता है, जो आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक दे सकता है

5. Sonam Bajwa

Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)
Guru Nanak Jayanti 2025( Source: Social Media)

सोनम इस हल्के गुलाबी रंग के अनारकली सूट में किसी कली से कस नहीं दिख रही हैं। उनके इस पूरे सूट में छोटी-छोटी गोल्डन थ्रेड से बूटी बनाई गई हैं। साथ ही इस फुल स्लीव वाले सूट को एक खूबसूरत बॉर्डर से निखारा गया है, जो एलिगेंट टच ऐड कर रहा है। सोनम ने इसे चूड़ीदार और दुपट्टे के साथ परफेक्टली राउंड ऑफ किया। आप भी इस तरह के सूट को आने आने वाले किसी भी त्योहार, शादी या फंक्शन में कैरी कर, सबसे अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।

Also Read: Saree Design For Tulsi Vivah: इस तुलसी विवाह पर दिखना है सबसे हटके, तो पहने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी ये ट्रेंडिंग साड़ी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×