For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम : मानेसर में 6 साल की बच्ची की कथित हत्या के मामले में एक किशोर को पकड़ा

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर इलाके में छह साल की बच्ची की कथित हत्या के मामले में एक किशोर को पकड़ा गया है। बच्ची मानेसर इलाके में मृत पायी गयी थी और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया गया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

11:08 PM May 07, 2022 IST | Shera Rajput

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर इलाके में छह साल की बच्ची की कथित हत्या के मामले में एक किशोर को पकड़ा गया है। बच्ची मानेसर इलाके में मृत पायी गयी थी और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया गया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गुरुग्राम   मानेसर में 6 साल की बच्ची की कथित हत्या के मामले में एक किशोर को पकड़ा
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर इलाके में छह साल की बच्ची की कथित हत्या के मामले में एक किशोर को पकड़ा गया है। बच्ची मानेसर इलाके में मृत पायी गयी थी और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया गया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर इससे पहले जनवरी 2020 में एक नाबालिग लड़के की हत्या के मामले में सुधार गृह में था और उसे इस वर्ष 18 फरवरी में वहां से छोड़ा गया था।
पुलिस ने बच्ची से बलात्कार की बात से नहीं किया इनकार 
पुलिस के अनुसार, बच्ची शुक्रवार को अपने घर से कुछ मीटर की दूरी पर ईंटों के ढेर के पास मिली, जहां उसका परिवार किराए पर रहता था। पुलिस ने बच्ची से बलात्कार की बात से इनकार नहीं किया है, लेकिन वह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Advertisement
आईएमटी मानेसर थाने में हत्या का मामला दर्ज 
लड़की के पिता ने आईएमटी मानेसर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है।
शिकायत के मुताबिक पीड़िता का परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसके पिता एक फैक्टरी में काम करते हैं। व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मेरी दो बेटियां हैं। मेरी छोटी बेटी ने मुझसे फ्रूटी खरीदने के लिए 10 रुपये मांगे। मैंने उसे पैसे दे दिए और वह बाहर चली गई लेकिन देर तक नहीं लौटी।’’
व्यक्ति ने कहा, ‘‘हमने उसकी तलाश शुरू की और कई घंटों की खोज के बाद हमें वह बुरी तरह से घायल अवस्था में ईंटों के ढेर के पास मिली। हमने फिर पुलिस को सूचित किया।’’ एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि बच्ची के सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के गहरे निशान मिले।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×