Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुरुग्राम : मेदांता अस्पताल में बम होने की फर्जी खबर से हड़कंप, पुलिस ने दर्ज की FIR

गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल मेंगुरुवार को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर एक व्यक्ति ने फोन कॉल कर बम होने की फर्जी सूचना दी।

01:04 PM Mar 25, 2022 IST | Desk Team

गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल मेंगुरुवार को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर एक व्यक्ति ने फोन कॉल कर बम होने की फर्जी सूचना दी।

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब अस्पताल में बम होने की जानकारी फैल गई। गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर एक व्यक्ति ने फोन कॉल कर बम होने की फर्जी सूचना दी। पुलिस ने कहा कि अस्पताल परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि मेदांता- द मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकीय निदेशक डॉ संजीव गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फोन कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। शिकायत के अनुसार, फर्जी कॉल के कारण अस्पताल में डर और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा है।

हरियाणा में सत्ता में आए तो पुरानी पेंशन योजना शुरू करेंगे: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

डॉ संजीव गुप्ता ने शिकायत में कहा, “कॉल करने वाले ने कहा कि अस्पताल पर आतंकी हमला हो सकता है और वहां एक बम रखा गया है। इसके बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया।” सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 336 और 506 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, “हमने नंबर को सर्विलांस पर रखा है और आरोपी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।”
Advertisement
Next Article