Gurugram: अपार्टमेंट की छत ढहने से बड़ा हादसा, कई लोगों के दबे होने की आशंका
गुरुग्राम सेक्टर 109 में गुरुवार को निर्माणाधीन अपार्टमेंट की छत भरभराकर गिर गिई। मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है
08:56 PM Feb 10, 2022 IST | Desk Team
गुरुग्राम सेक्टर 109 में गुरुवार को निर्माणाधीन अपार्टमेंट की छत भरभराकर गिर गिई। मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा सेक्टर 109 में Chintal Paradiso सोसाइटी की हाईराइज इमारत में हुआ। वहीं हादसे की खबर लगते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया।
Advertisement
इससे कुछ महीने पहले भी गुरुग्राम में एक तीन मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया था। ये हादसा खावसपुर इलाके में हुआ था। फर्रुखनगर के पटौदी रोड पर इमारत ढहने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य को मलबे से बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. दरअसल ये इमारत एक कंपनी का गोदाम था। यह अच्छी स्थिति में नहीं थी. पुलिस को घटना की सूचना देने वाले स्थानीय निवासी ने बताया था कि घटना के समय कुछ मजदूर इमारत में मौजूद थे।
परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया
जिसके बाद हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को सरकार आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया था। सीएम मनोहर लाल ने घोषणा थी कि गुरुग्राम में इमारत ढहने से जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को दो -दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।
वहीं कुछ महीने पहले दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसके मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई थी। दिल्ली में बरसात के समय अक्सर बिल्डिंग गिरने की खबरें सामने आती रहती हैं। राजधानी में ऐसी जर्जर बिल्डिंग्स एक दो नहीं बल्कि लाखों हैं। सबसे ज्यादा नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आती हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इमारत कमजोर थी और दिल्ली नगर निगम ने इस बात की अनदेखी की।
Advertisement