Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

गुरुग्राम: PG में केयर टेकर की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

तीनों आरोपियों को दिल्ली-झज्जर बायपास रोड से काबू किया गया

10:48 AM Jun 11, 2025 IST | IANS

तीनों आरोपियों को दिल्ली-झज्जर बायपास रोड से काबू किया गया

गुरुग्राम के फर्रुखनगर में पीजी के केयरटेकर नरेंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी किराए के पैसों को लेकर विवाद में उलझे थे। पुलिस ने दिल्ली-झज्जर बायपास रोड से राहुल, सूरज और बिट्टू को पकड़ा। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था।

गुरुग्राम के फर्रुखनगर पीजी में केयर टेकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान हिसार निवासी राहुल उर्फ पपलु (20), सूरज (23) और मेरठ निवासी बिट्टू उर्फ कमांडो (31) के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को दिल्ली-झज्जर बायपास रोड से काबू किया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया, 5 जून को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि फर्रूखनगर के श्री श्याम पीजी जाट कॉलोनी के रूम नंबर 4 पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, जिसकी पहचान फर्रूखनगर के रहने वाले नरेंद्र उर्फ तोता (24) के रूप में हुई।पुलिस के मुताबिक, 7 जून को मृतक नरेंद्र के भाई ने पुलिस को बताया कि नरेंद्र उर्फ तोता प्‍लंबर का काम करता था तथा पिछले एक महीने से श्री श्याम पीजी में केयरटेकर की नौकरी कर रहा था। 3 जून को नरेंद्र उर्फ तोता का रुपए के लेनदेन को लेकर राहुल, बिट्टू उर्फ कमांडो व सूरज के साथ हाथापाई हुई थी। तीनों ने नरेंद्र को मारने की धमकी दी थी। 4 जून को नरेंद्र से बात हुई थी, जिसने कहा था कि आने में लेट हो जाएगा। वह पीजी पर बिट्टू, राहुल व सूरज के साथ था।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 5 जून को लगभग 12 बजे कॉल आया कि नरेंद्र श्री श्याम पीजी में मृत पड़ा है। मृतक के भाई ने शक जताया है कि राहुल, बिट्टू व सूरज ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए तीनों आरोपियों को काबू किया।

हरियाणा में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले: गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा केस

पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी मजदूरी का काम करते हैं तथा नरेंद्र पीजी में केयरटेकर का काम करता है। उसने तीनों को पीजी में एक कमरा 5 हजार रुपए में किराए पर दिलाया था। इन्होंने किराए के 3 हजार रुपए का भुगतान कर दिया था और बकाया किराए के 2 हजार रुपए देने के लिए टाल-मटोल कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि किराए का बकाया 2 हजार रुपयों को लेकर नरेंद्र बार-बार परेशान और गाली-गलौज करता था, जिसके कारण कई बार इनके बीच हाथापाई भी हुई थी। रात को सभी ने नरेंद्र के साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान झगड़ा हुआ, जिसमें नरेंद्र की हत्या कर दी गई।

Advertisement
Next Article