Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कपिल शर्मा के शो में फिर दिखेंगी गुथी, होगा सुनील ग्रोवर का कमबैक

01:00 PM Mar 24, 2024 IST | Arpita Singh

कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है। इस शो में कपिल शर्मा के साथ एक बार फिर सुनील ग्रोवर की जोड़ी नजर आने वाली है. लंबे इंतजार के बाद शो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें कॉमेडियन्स की आपस में नोकझोंक के साथ-साथ सेलेब्स संग होने वाली मस्ती... भी देखने को मिलेगी, शो पर आप रणबीर कपूर और उनके परिवार, दिलजीत डोसांझ, परिणीति चोपड़ा और आमिर खान को देखेंगे।

नए शो की अनाउंसमेंट

कपिल शर्मा और उनकी टीम ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट से नई तस्वीरें जारी कीं। तस्वीरों में, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सेलेब्स के चेहरों को इमोजी से छिपा दिया था, जबकि बड़ा आश्चर्य गुत्थी के गेट-अप में सुनील ग्रोवर के रूप में सामने आया। क्लिक में उन्हें साड़ी पहने और एक सेलिब्रिटी को गले लगाते देखा गया। कैप्शन में लिखा है, "बस यहां चाय गिराने के लिए थोड़ा सा गेस करो इन मेहमानों का नाम, जिनके शो पर आने से होने वाली है तुम्हारी रंगीन शाम!

Advertisement

शो की कास्ट में दिखेंगे लोकप्रिय चेहरे

लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ वापसी कर रहे हैं, जो जल्द ही ओटीटी पर उपलब्ध होगा । रियलिटी शो में कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक , राजीव ठाकुर , कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह शामिल होंगे । उनके पुनर्मिलन को लेकर उत्साह लंबे समय से बना हुआ है और प्रशंसक टीम को फिर से देखने के लिए उत्साहित हैं।

OTT पर होगा टेलीकास्ट

द कपिल शर्मा शो’ की अपार सफलता के बाद अब कॉमेडियन फिर से नया शो लेकर आ रहे हैं, लेकिन इस बार टीवी की जगह ओटीटी पर वो दिखाई देने वाले हैं. इसमें भी कपिल के साथ उनकी वही पुरानी टीम दिखाई देगी और झगड़े के बाद कपिल से अलग हुए सुनील ग्रोवर भी इस बार जुड़ गए हैं।

6 साल पहले क्यों छोड़ा था शो

हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया से शो करके आते वक्त फ्लाइट में दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। कपिल ने शराब के नशे में टीम के लोगों और सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई की, यहां तक की उनकी कॉलर भी पकड़ ली। इसके बाद सुनील ने शो छोड़ दिया।
इस वीडियो में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा अपनी फ्लाइट में हुई लड़ाई का भी जिक्र करते हुए नजर आते हैं। कपिल शर्मा कहते हैं कि वह फिर साथ में लौट रहे हैं। तभी सुनील ग्रोवर कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया रहने देते हैं। इसके बाद वह यह भी कहते हैं कि इस बार फ्लाइट से नहीं, बल्कि बाय रोड जाएंगे।

 

Advertisement
Next Article