अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के तौर पर विकसित होगा गुवाहाटी हवाईअड्डा : सोनोवाल
NULL
बेंगलुरु : असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज कहा कि उनकी सरकार गुवाहाटी हवाईअड्डे को एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के तौर पर विकसित करने को प्रतिबद्ध है। यह कम से कम नौ आसियान देशों से जुड़ होगा। सोनोवाल यहां एक रोड शो में बोल रहे थे। अगले साल तीन और चार फरवरी को असम में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भागीदारी के लिए निवेशकों को आकर्षित करने को यह रोडशो किया गया।
उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य गुवाहाटी हवाईअड्डा को एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना है जो मुख्यत: दक्षिणपूर्वी एशिया से जुड़ होगा। मौजूदा हवाईअड्डे का विस्तारीकरण पहले की शुरू हो चुका है और नये टर्मिनल का काम भी शीघ, ही शुरू हो जाएगा। इन नौ देशों में बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और सिंगापुर शामिल हैं। असम सरकार ने राज्य में एक कौशल विकास केंद, शुरू करने के लिए सिंगापुर के साथ करार भी किया है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे