गुवाहाटी : जंगली हाथियों के झुंड ने BJP नेता राजीव बोरो की कुचलकर ली जान
बीजेपी के शक्तिकेंद्र संयोजक 35 वर्षीय राजीव बोरो के घर पर रविवार आधी रात कुछ जंगली हाथियों ने हमला कर दिया था।
02:15 PM Sep 21, 2021 IST | Desk Team
गुवाहाटी शहर के बाहरी इलाके में रानी रिजर्व फॉरेस्ट के पास असम के बीजेपी नेता राजीव बोरो की जंगली हाथियों के हमले में मौत हो गई। बीजेपी के शक्तिकेंद्र संयोजक 35 वर्षीय राजीव बोरो के घर पर रविवार आधी रात कुछ जंगली हाथियों ने हमला कर दिया था।
Advertisement
वन एवं पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बीजेपी नेता पर हुए हाथियों के इस हमले की जानकरी दी। घटना की सूचना पर वन एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मेडिकल जांच के लिए रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने बोरो के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
वन और वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले 10 वर्षो के दौरान मानव-हाथी संघर्ष में 888 लोगों की मौत हुई है। सोनितपुर जिले में सबसे अधिक 124 मौतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद उदलगुरी जिले में 118 और गोलपारा जिले में 78 मौतें हुई हैं। इस वर्ष असम के विभिन्न हिस्सों में हाथियों के हमले से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है।
Advertisement