W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Guyana presidential election: पीएम मोदी ने इरफान अली को शानदार जीत पर दी बधाई

11:11 PM Sep 06, 2025 IST | Shera Rajput
guyana presidential election  पीएम मोदी ने इरफान अली को शानदार जीत पर दी बधाई
Advertisement

Guyana presidential election: गुयाना के राष्ट्रपति चुनाव में पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी (पीपीपी) ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही मोहम्मद इरफान अली एक बार फिर देश के राष्ट्रपति बन गए हैं।

इरफान अली दोबारा बने राष्ट्रपति, पीएम मोदी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बधाई संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति इरफान अली को आम और क्षेत्रीय चुनावों में शानदार सफलता की हार्दिक बधाई। साथ ही उन्होंने भारत-गुयाना साझेदारी को और मजबूत करने की आशा भी जताई।

इरफान अली का जन्म और शिक्षा

इरफान अली का जन्म 25 अप्रैल 1980 को हुआ था। वे पेशे से शहरी योजनाकार और अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय से शहरी एवं क्षेत्रीय नियोजन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व्यापार, वित्त, वाणिज्यिक कानून और व्यवसाय प्रबंधन जैसे विषयों में भी कई डिग्रियां हासिल की हैं।

Guyana presidential election: राजनीतिक करियर

राष्ट्रपति बनने से पहले इरफान अली सांसद रहे और आवास एवं जल मंत्री तथा पर्यटन उद्योग मंत्री जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वर्ष 2020 में वे पहली बार गुयाना के राष्ट्रपति बने थे। उस समय उन्होंने जनता से वादा किया था कि उनकी नीतियों का सीधा असर आम लोगों की जेब पर दिखाई देगा।

भारत से जुड़ाव

इरफान अली का भारत से गहरा संबंध है। उनका परिवार गिरमिटिया मजदूरों का वंशज है। यही ऐतिहासिक रिश्ता भारत और गुयाना के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें: – Trump Tariff: भारत पर अमेरिका का नया 50% टैरिफ – बड़ा झटका या नई चुनौती?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×