
ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद मस्जिद सर्वे का वीडियो लीक हो गया। सर्वे की रिपोर्ट और वीडियो 4 पक्षकारों को सौंपे जाने के बाद वीडियो के लीक होने से हिन्दू पक्ष ने पल्ला झाड़ लिया। हिन्दू पक्ष का कहना है कि हम लोगों ने अभी तक सर्वे रिपोर्ट को खोला भी नहीं है।
वीडियो लीक होने के बाद सोमवार को हिन्दू पक्ष ने दावा किया कि सर्वे के वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया है। उन्होंने अपने चारों लिफाफे भी मीडिया को दिखाए। दावा किया कि हमारे लिफाफे अभी तक सील बंद हैं। हमने अभी तक इसे खोला ही नहीं है। हम लोग अपने सभी लिफाफे कल कोर्ट में सरेंडर कर देंगे।
हिन्दू पक्ष के वकील सुधीर जैन के अनुसार हम लोगों को मिला लिफाफा अभी तक खोला ही नहीं गया है। अभी हम लोगों को पता चला कि वीडियो कुछ प्लेटफार्म पर चल रहा है। अब हम कोर्ट से इस बारे में शिकायत करेंगे। हम लोगों को कोर्ट से चार लिफाफे मिले थे, चारों लिफाफे अभी तक सील बंद हैं। हम लोगों ने लीक नहीं किया है।
वीडियो लीक होने से पहले कोर्ट में शपथपत्र देने के बाद हिन्दू पक्ष की तरफ से वादी पक्ष की पांच में से चार महिलाओं को सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट की सीडी मिली थी। बताया जा रहा है कि शपथ पत्र नहीं देने के कारण दूसरे पक्ष को अभी रिपोर्ट या सीडी नहीं मिली है।
भ्रमित करने के लिए Video वायरल
वहीं, मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव ने दावा किया कि जिन लोगों को वीडियो मिले हैं, उन लोगों ने ही इसे लीक किया है। उन्होंने कहा कि यह लोग दो दिन तक लगातार दी गई दलील से परेशान हो गए हैं। अब लोगों को भ्रमित करने के लिए वीडियो वायरल किया जा रहा है।
4 जुलाई को अगली सुनवाई
वहीं सोमवार को वाराणसी कोर्ट में इस मुद्दे पर हुई सुनवाई के बाद मामले में अगली सुनवाई की तारीख 4 जुलाई तय की गई है। सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के बीच अदालत में जमकर बहस हुई थी। इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें रखीं।