W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hair Care Tips: जानें ड्राई शैम्पू इस्तेमाल करने का सही तरीका

ड्राई शैम्पू के सही इस्तेमाल से पाएं बेहतरीन बाल

12:22 PM Apr 04, 2025 IST | Neha Singh

ड्राई शैम्पू के सही इस्तेमाल से पाएं बेहतरीन बाल

hair care tips  जानें ड्राई शैम्पू इस्तेमाल करने का सही तरीका
Advertisement

लोग अक्सर अपने तैलीय-चिकने बालों से परेशान रहते हैं

व्यस्त जीवनशैली के कारण, समय की कमी के कारण वे अपने बालों को धो नहीं पाते

ऐसे लोगों के लिए बाज़ार में कई तरह के शैम्पू उपलब्ध हैं

Oily Skin Care Tips: ऑयली स्किन को Manage करने के लिए जानें ये 5 महत्वपूर्ण टिप्स

इनमें से एक है ड्राई शैम्पू, जिसे हाइब्रिड शैम्पू भी कहा जाता है

ड्राई शैम्पू एक ऐसा उत्पाद है जो बिना पानी के बालों को साफ़ करता है. यह शैम्पू पाउडर या स्प्रे जैसा होता है

आइए जानते हैं ड्राई शैम्पू के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है

ड्राई शैम्पू को बालों से चार से छह इंच की दूरी से सीधे जड़ों पर स्प्रे किया जाता है

स्प्रे करने के बाद जड़ों और स्कैल्प पर उंगलियों से मसाज करें

इसके बाद बालों में कंघी करें, जिससे आपके बाल चिपचिपे नहीं दिखेंगे

Dry और Soaked Raisins: जानें किसे खाने से होगा ज़्यादा फायदा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×