W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hair Fall Control Tips: बरसात के मौसम में क्यों झड़ते हैं बाल? जानें वजह और हेयरफॉल रोकने के उपाय

03:21 PM Sep 05, 2025 IST | Khushi Srivastava
hair fall control tips  बरसात के मौसम में क्यों झड़ते हैं बाल  जानें वजह और हेयरफॉल रोकने के उपाय
Hair Fall Control Tips
Advertisement

Hair Fall Control Tips: बारिश का मौसम जहां एक ओर गर्मी से राहत दिलाता है, वहीं दूसरी ओर यह अपने साथ कुछ परेशानियां भी लाता है, जिनमें से एक है बालों का झड़ना। नमी, उमस और बदलते वातावरण में बदलाव के कारण इस मौसम में बालों का झड़ना एक आम समस्या है। बरसात में बाल झड़ने का प्रमुख कारण शरीर में 'दोषों' का असंतुलन है। खास तौर पर पित्त दोष का बिगड़ना और पाचन अग्नि का कमजोर होना बालों को प्रभावित करता है। इससे शरीर में नमी बढ़ती है और पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं।

इसके साथ ही, हवा में मौजूद नमी बालों को सोख लेती है, जिससे वे रूखे और बेजान हो जाते हैं। नतीजतन, बालों में टूटने और झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। बरसात में वात दोष का प्रभाव बढ़ता है, जो दूषित पित्त के साथ मिलकर हेयर फॉलिकल्स को कमजोर करता है। इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं (Hair Fall Control Tips) और बाल झड़ने लगते हैं। इसके अलावा, बारिश के पानी में मौजूद अशुद्धियां और प्रदूषण स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे खुजली, डैंड्रफ और बालों का झड़ना बढ़ता है।

बालों का झड़ना कैसे रोकें? (Hair Fall Control Tips)

Hair Fall Control Tips
Hair Fall Control Tips

बालों का झड़ना रोकने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पेट के साथ बालों के लिए भी लाभकारी है। इसमें लैक्टिक एसिड और प्रोबायोटिक बैक्टीरिया भरपूर मात्रा में होते हैं, (how to control hair fall) जो स्कैल्प की डैमेज सेल्स को हटाकर, बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशन करते हैं। विज्ञान कहता है (Hair Fall Control Tips) कि दही के लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया स्कैल्प माइक्रोबायोटा को बैलेंस करने में मदद करते हैं, जिससे डैंड्रफ, खुजली और इंफेक्शन में राहत मिलती है। इसके साथ ही दही में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती देता है और उनमें चमक लाता है।

आयुर्वेदिक उपाय भी होगा असरदार (Hair Care Tips)

Hair Fall Control Tips
Hair Fall Control Tips

आयुर्वेद विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में बालों की देखभाल के लिए तैलीय मालिश, हर्बल शैंपू और संतुलित आहार जरूरी है। नारियल तेल, आंवला, शिकाकाई और ब्राह्मी जैसे प्राकृतिक तत्व बालों को पोषण देकर उनकी जड़ों को मजबूत करते हैं। इसके साथ ही, (Hair Fall Control Tips) तनाव कम करने और पर्याप्त नींद लेने से भी बालों की सेहत में सुधार होता है। बारिश के मौसम में बालों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित देखभाल और आयुर्वेदिक उपाय अपनाएं। इससे न केवल बालों का झड़ना रुकेगा, बल्कि वे चमकदार और मजबूत भी बनेंगे।

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: स्किन को चमकदार बनाएंगे ये 7 फूड आइटम्स, अब नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्ट्स की जरुरत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×