Hairstyle Idea For Karwa Chauth: करवाचौथ पर बनाएं ऐसी हेयरस्टाइल, सूट साड़ी संग मिलेगा परफेक्ट लुक
Hairstyle Idea For Karwa Chauth: करवा चौथ पर हर एक महिला एथनिक लुक में स्टाइलिश लुक नजर आना चाहती है, तो ऐसे में आप इन हेयरस्टाइल से आइडिया ले सकती हैं। ये हेयरस्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे और आप इसे आसानी से घर पर बना सकती हैं।
Hairstyle Idea For Karwa Chauth
1. Bun Hairstyle
करवा चौथ पर अगर आप पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो ट्रेडिशनल बन आपके लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन है। इसे गजरा, मोगरे के फूलों या हेयर एक्सेसरीज के साथ सजाएं। ये हेयरस्टाइल न सिर्फ आपको एक रॉयल फील देगा, बल्कि आपके एथनिक आउटफिट के साथ बखूबी मैच करेगा।
2. Messy Bun Hairstyle
अगर आपको मेसी बन पसंद आते हैं तो आप साड़ी या लहंगे के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं। ये आसानी से बन जाते हैं। वहीं, इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपको बन में कोई जूलरी या फूल लगाने चाहिए।
3. Ponytail hairstyle
अगर आप बाल खूले नहीं रखना चाहती हैं या फिर आपका ब्लाउज हैवी है तो आपको पोनीटेल वाले हेयरस्टाइल ट्राई करने चाहिए। पोनीटेल बनाकर आप अपने बालों में गजरा या स्टोन भी लगा सकती हैं। सबसे बेस्ट ये होगा कि आप पोनीटेल को कर्ल कर लें।
4. Gajra Hairstyle
करवाचौथ पर गजरा हेयरस्टाइल सबसे बेस्ट लगता है। इसे बनाने में आपको 5 मिनट से ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। आप बड़ी आसान से स्लिक बन बनाकर उनपर गजरा लगा सकती हैं। अब ये आपकी च्वाइस है कि आपके गजरे से पूरे जुड़े के कवर करना है या फिर आधा ही लगाना है।
5. Open Hair Curls
अगर आपको खुले बाल रखना पसंद है और हमेशा से कंफ्यूज रहते हैं कौन सा हेयरस्टाइन बनाएं, तो चिंता मत करें. इस तरह के बाल बनाकर बेहद ही खूबसूरत लगेंगी।
Also Read: Karwa Chauth 2025: इस Karwa Chauth पहनें ऐसे Backless Blouse Designs, पार्टनर की नजर में होंगी बस आप