Haldi Ceremony Outfit Designs: होने वाली दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं ये हल्दी आउटफिट्स, ये ट्रेंडी कलर्स करें ट्राई
Haldi Ceremony Outfit Designs: वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन में दुल्हन बनने वाली लड़कियों की सबसे ज्यादा टेंशन रहती है, हर फंक्शन के लिए कैसा आउटफिट चुनें? जिसमें एक है हल्दी सेरेमनी। आमतौर पर लड़कियां अपनी हल्दी पर पीले रंग के कपड़े पहनती थी। लेकिन अब फैशन बदल चुका है। ऐसे में चलिए आपको दिखाते हैं कि आप अपनी हल्दी में किन कलर्स के आउटफिट चुन सकती हैं।
Haldi Ceremony Outfit Designs: दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं ये हल्दी आउटफिट्स
1. Pastel Lehenga

आज कल पेस्टल कलर काफी ट्रेंड में है। ऐसे में हल्दी फंक्शन के लिए ये पिस्ता ग्रीन कलर का लहंगा भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस लहंगे के साथ लाइट गोल्ड ब्लाउज कैरी किया है, मांग टीका और झुमके पहन अपना लुक पूरा किया है, जो स्टनिंग लग रहा है।
2. Orange Cord- Set

ऑरेंज कलर भी हल्दी फंक्शन के लिए खूब पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने भी अपनी हल्दी में ऑरेंज कलर का शरारा को-अर्ड सेट वियर किया था। आप इस कलर की साड़ी, लहंगा या फिर इंडो वेस्टर्न आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
3. Crop Top Skirt

इस तरह की स्कर्ट और क्रॉप टॉप आजकल काफी ट्रेंड में हैं। होने वाली दुल्हनें अपनी हल्दी सेरेमनी में ये आउटफिट पहनकर अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं। इस तरह की डुअल-टोन स्कर्ट उनके लुक को और बेहतर बनाएंगी।
4. Saree

इस तरह की प्रिंटेड साड़ी होने वाली दुल्हनों के हल्दी लुक के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। अगर आपको भी शादी की रस्मों में सिंपल और क्लासी दिखना है तो आप हल्दी के फंक्शन पर इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।
5. Skirt Dhoti

होने वाली दुल्हने अगर फैशन के साथ ही ट्रेंड फॉलो करना चाह रही हैं तो इस तरह के धोती स्टाइल स्कर्ट के साथ ब्लाउज और दुपट्टा जैकेट कैरी कर सकती हैं। ये दिखने में बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लगते हैं।

Join Channel