W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haldi Outfit Ideas: हल्दी-मेहंदी के फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए एक्ट्रेस ईशा देओल के आउटफिट से लें आइडिया

06:51 AM Nov 21, 2024 IST | Anjali Dahiya
haldi outfit ideas  हल्दी मेहंदी के फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए एक्ट्रेस ईशा देओल के आउटफिट से लें आइडिया

हल्दी फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए आप एक्ट्रेस ईशा देओल की तरह शरारा सूट सेट वियर कर सकती हैं जो रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है

एक्ट्रेस ने येलो कलर का शरारा सूट सेट और साथ में पिंक कलर का दुपट्टा स्टाइल किया है

इस तरह अक सूट आप बाजार से ले सकती है साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट ससेट दाम में मिल जाएगा, इस तरह के सूट के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी या चोकर सेट वियर कर सकती हैं

रॉयल लक पाने के लिए आप इस तरह का शरारा सूट सेट का भी चुनाव कर सकती हैं

इस तरह का सूट मेहंदी या फिर शादी में भी पहन सकती हैं और इस सूट के साथ हैवी ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप एक्ट्रेस की तरह ये पेस्टल कलर का प्लाजो और सूट सेट वियर कर सकती हैं

ये आउटफिट रॉयल लुक पाने के लिए बेट्स हैं, वहीं इस आउटफिट को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के पर्पल कलर के सूट का भी चुनाव कर सकती हैं जो आप मेहंदी में वियर कर सकती हैं

इस तरह का आउटफिट aao दर्जी के पास से सिलवा सकती हैं साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आपको ये आउटफिट डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएगा

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×