For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हमास ने स्वीकारा सीजफायर प्रस्ताव, इजरायल के जवाब का इंतजार, मिस्त्र-कतर ने दिया था प्रस्ताव

01:06 AM May 07, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
हमास ने स्वीकारा सीजफायर प्रस्ताव  इजरायल के जवाब का इंतजार  मिस्त्र कतर ने दिया था प्रस्ताव

इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद हमास ने सोमवार यानी 6 मई को युद्धविराम की सभी शर्तें मानने का ऐलान कर दिया है। इस गाजा युद्धविराम के प्रस्ताव को मिस्र और कतर ने दिया था,जिसे अब हमास स्वीकार लिया है। इस पर अब इजराइल का फैसला बाकी है।



हमास ने एक बयान में कहा कि उसके प्रमुख इस्माइल हानिया ने कतर के प्रधानमंत्री और मिस्र के खुफिया प्रमुख को उनके प्रस्ताव की स्वीकृति के बारे में सूचित किया है। इस समझौते में क्या शामिल है, इसके बारे में तत्काल कोई विवरण नहीं दिया गया है। दरसल क़तर और मिस्र, हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता का काम कर रहे थे। हालांकि इस प्रस्ताव की शर्तें क्या होंगी और फिलिस्तीन और इजराइल के बंधकों का क्या होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इजरायल ने नहीं दी प्रतिक्रिया
अब तक हमास ने इस प्रस्ताव को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब मामला इजरायल के पाले में है। इजरायल ने हाल के दिनों में इस बात पर जोर दिया था कि वह सौदे के संबंध में हमास के साथ सहमत नहीं है। इजराइल ने हमास पर बमबारी जारी राखी थी।

युद्ध विराम पर हमास का पूर्ण बयान
हमास ने अपने एक बयान में युद्धविराम की सभी शर्तों को मानने की पुष्टि की है। “हमास आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख मुजाहिद भाई इस्माइल हानिया ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी और मिस्र के खुफिया मंत्री अब्बास कामेल के साथ फोन पर बात की और उन्हें युद्धविराम समझौते के संबंध में हमास आंदोलन द्वारा उनके प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की जानकारी दी।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×