W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

योग में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं हमीरपुर की 'रबर डॉल'

योग में छह विश्व रिकॉर्ड धारक हमीरपुर की निधि डोगरा

11:49 AM Jun 21, 2025 IST | IANS

योग में छह विश्व रिकॉर्ड धारक हमीरपुर की निधि डोगरा

योग में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं हमीरपुर की  रबर डॉल
Advertisement

हमीरपुर की निधि डोगरा, जिन्हें ‘रबर डॉल’ के नाम से जाना जाता है, ने विभिन्न योगासनों में छह विश्व रिकॉर्ड बनाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। निधि ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और सम्मान प्राप्त किया है।

हमीरपुर की निधि डोगरा विभिन्न योगासनों में रिकॉर्ड बनाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। छह विश्व रिकॉर्ड बनाकर उन्होंने इंटरनेशनल योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने सभी से योग करने के लिए आगे आने की अपील की। निधि डोगरा को ‘रबड़ डॉल’ के नाम भी जाना जाता है।

निधि हमीरपुर स्थित सुपर मैग्नेट स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। उनके पिता शशि कुमार सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षा के शिक्षक हैं, जबकि माता निशा देवी आकाशवाणी हमीरपुर में कैजुअल अनाउंसर हैं। निधि का छोटा भाई प्रिंस डोगरा तीसरी कक्षा में पढ़ता है। ‘रबर डॉल’ नाम से मशहूर निधि डोगरा ने बताया कि उन्हें योगासनों की प्रेरणा तब मिली जब वह अपने पापा के साथ एक बार उनके स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कक्कड़ गई थीं।

निधि ने विभिन्न योगासनों में छह वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। उन्होंने राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतिस्पर्धाओं में भी भाग लिया है। कोरोना काल में ऑनलाइन लाइव माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही हैं। निधि डोगरा को कई महान हस्तियों द्वारा विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर निधि डोगरा को उनकी परफॉर्मेंस पर प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित कर चुके हैं।

सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शगुन दत्त शर्मा ने कहा, “छात्रा निधि डोगरा ने योग में नाम कमाया है और स्कूल में भी बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही कई प्रतियोगिताओं में भी निधि डोगरा ने अवार्ड जीते हैं जो गर्व की बात है।”

उल्लेखनीय है कि निधि ‘इंटरनेशनल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन’ द्वारा आयोजित योगासन प्रतियोगिता में वर्ल्ड चैंपियन 2021 रह चुकी हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल योग ओलंपिक कमेटी द्वारा आयोजित योगासन प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। निधि नौ बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसमें वह योग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित योगासन प्रतियोगिताओं में चार बार राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांज मेडल प्राप्त कर चुकी हैं।

वह हिमाचल प्रदेश में स्कूली खेलों में और एसोसिएशन खेलों में कई गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। निधि डोगरा राज्य की ‘बेस्ट ऑफ बेस्ट योगा प्लेयर ऑफ हिमाचल प्रदेश’ भी रह चुकी हैं।

जापान में सैकड़ों लोगों ने मनाया 11वां ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×