For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हाथों में हथकड़ी, बेखौफ अंदाज...', पुलिस कस्टडी में हत्या के आरोपी ने बनाई रील

हत्या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में बनाई रील, जांच शुरू

02:29 AM May 24, 2025 IST | Amit Kumar

हत्या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में बनाई रील, जांच शुरू

 हाथों में हथकड़ी  बेखौफ अंदाज       पुलिस कस्टडी में हत्या के आरोपी ने बनाई रील

मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस कस्टडी में हत्या के आरोपी द्वारा रील बनाने का वीडियो वायरल हो गया है। आरोपी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा, यह सवाल उठ रहा है। एसपी विवेक सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब किया गया है।

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया एक युवक पुलिस की मौजूदगी में रील बनाता नजर आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रीवा के संजय गांधी अस्पताल का है, जहां आरोपी को मेडिकल जांच के लिए लाया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी के हाथों में हथकड़ी लगी हुई है और वह बिंदास अंदाज में रील बना रहा है. इस दौरान उसके चेहरे पर कोई डर या संकोच नहीं दिखाई देता, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे किसी तरह की रोक-टोक नहीं थी.

एसपी ने दिए जांच के आदेश

वीडियो सामने आने के बाद रीवा के एसपी विवेक सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपी के साथ अस्पताल गए पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. संबंधित पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब किया गया है और आगे की कार्रवाई उनके जवाब के आधार पर की जाएगी.

विवेक सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपी के साथ अस्पताल गए पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है. संबंधित पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब किया गया है और आगे की कार्रवाई उनके जवाब के आधार पर की जाएगी.

आरोपी वैभव ठाकुर पर हत्या का आरोप

वीडियो में नजर आने वाला युवक वैभव ठाकुर है, जिस पर 2018 में रीवा के टीआरएस कॉलेज परिसर में एक छात्र की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. इस मामले की उस समय बेहद चर्चा देखी गई थी और पूरे शहर में तनाव का माहौल देखा गया था. .

मोबाइल फोन पहुंचा कैसे, बड़ा सवाल

इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि एक पुलिस कस्टडी में बंद हत्या के आरोपी के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंचा और वह इतनी सहजता से सोशल मीडिया के लिए रील कैसे बना सका? इस सवाल ने पुलिस व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

एक और गिरफ्तारी, गुजरात ATS ने पकड़ा पाकिस्तानी जासूस, भेज रहा था सेना से जुड़े अपडेट

सोशल मीडिया पर गूंजा मामला

वीडियो वायरल होते ही आम जनता और सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है और दोषियों पर क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×