Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

15 किलो गांजे समेत विकलांग महिला तस्कर गिरफ्तार

NULL

03:34 PM Nov 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

बल्लभगढ़: एक कट्टे में भरकर तस्करी के लिए गांजा ले जा रही विकलांग महिला को राजकीय रेलवे पुलिस ने बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन पर रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में इस गांजे को महिला विशाखापट्नम से लेकर चली थी और इसे फरीदाबाद में तस्करी के लिए ले जाया जाना था। पिछले 8 साल से यह महिला ट्रेन में इसी तरह गांजा ले जाने का काम कर रही थी। विकलांग महिला का कहना है कि उसे बताया गया था कि कट्टे में काजू बादाम है जिसके उसे 12 हजार रूपये महीने वेतन मिलता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जीआरपी बल्लबगढ़ इंचार्ज सीरतपाल ने बताया कि आरोपी महिला बल्लभगढ़ की रहने वाली है जिसे गांजा तस्कर के आरोप में 15 किलो गांजे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजकीय रेलवे पुलिस बल्लभगढ़ द्वारा इसे 15 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। शारीरिक रूप से विकलांग है महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है तथा पिछले 8 साल से यह ट्रेन में गांजा ले जाने का काम करती है। दिल्ली से गांजा ले जा कर यह महिला उसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश में करती थी। जीआरपी की मानें तो पुलिस को सूचना मिली थी कि मथुरा की तरफ से आई जनता एक्सप्रेस गाड़ी से यह महिला उतरी है तथा इसके पास भारी मात्रा में गांजा है।

पुलिस ने बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर चेकिंग की तो यह महिला सिर्फ पर एक कट्टा रखकर चल रही थी पुलिस ने जब शक के आधार पर पूछताछ की तो कट्टे के अंदर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस की माने तो पिछले 8 साल से यह महिला उत्तरप्रदेश से गांजा लाकर फरीदाबाद में इसकी तस्करी करने का काम कर रही थी। आरोपी महिला ने बताया कि उसके सिर पर रखे कट्टे से गांजा जरूर बरामद हुआ है। लेकिन उसे नहीं मालूम था कि उसमें गांजा रखा हुआ है। वह तो इस कट्टे में काजू समझ रही थी।

– सुरेश बंसल

Advertisement
Advertisement
Next Article