Hania Amir Saree: सिर्फ सूट ही नहीं साड़ी में बला खूबसूरत लगती हैं पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर
Hania Amir Saree: हानिया आमिर साड़ी में भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत…
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर खूबसूरती की मिसाल से कम नहीं हैं। वैसे तो एक्ट्रेस को ज्यादातर सूट में ही देखा गया है। लेकिन हानिया साड़ी में भी काफी हसीन दिखती हैं
इस गोल्डन साटन की साड़ी में हानिया ने बोल्ड लुक कैरी किया है
एक्ट्रेस की इस स्ट्रिप्स वाली साड़ी में वो काफी सिंपल yet एलिगेंट लग रही है
स्लीक बन के साथ हानिया का ये साड़ी लुक भी काफी कमाल का है
पीच कलर की इस नेट फैब्रिक वाली साड़ी में हानिया ने काफी क्लासी लुक कैरी किया है
हानिया की इस लाइट वेट प्रिंटेड साड़ी में वो काफी कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं
पिंक फ्लोरल साड़ी लुक में हानिया काफी क्यूट दिख रही हैं
नेट फैब्रिक की इस पिंक फ्लोरल साड़ी में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं
Shalini Passi Fitness Tips: बेहतर लाइफस्टाइल के लिए अपनाएं शालिनी पासी के ये टिप्स