Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

"बेगि हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होए हमारो" सभी संकटों से मुक्त कराएगा महाशक्तिशाली हनुमान अष्टक

04:52 PM Nov 03, 2025 IST | Khushi Srivastava
Hanuman Ashtak Lyrics in Hindi (Photo: AI Generated)
Hanuman Ashtak Lyrics in Hindi: हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है। कहा जाता है कि हर दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। लेकिन अगर आपके लिए ऐसा करना संभव न हो तो आप मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। कहा जाता है कि हनुमान चालीसा के साथ संकट मोचन हनुमान अष्टक का पाठ करने से व्यक्ति के संकट कटते हैं और दुखों का निवारण होता है। यहां पर संकटमोचन हनुमान अष्टक की पंक्तियां दी गईं हैं जिन्हें आप दोहरा सकते हैं।
Advertisement

Hanuman Ashtak Lyrics in Hindi: संकट मोचन हनुमान अष्टक

Sankat Mochan Lyrics in Hindi (Photo: AI Generated)

Hanuman Ashtak Lyrics in Hindi

बाल समय रवि भक्ष लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारों।
ताहि सों त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो।
देवन आनि करी बिनती तब, छाड़ी दियो रवि कष्ट निवारो।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।
बालि की त्रास कपीस बसैं गिरि, जात महाप्रभु पंथ निहारो।
चौंकि महामुनि साप दियो तब, चाहिए कौन बिचार बिचारो।
कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु, सो तुम दास के सोक निवारो।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।
अंगद के संग लेन गए सिय, खोज कपीस यह बैन उचारो।
जीवत ना बचिहौ हम सो जु, बिना सुधि लाये इहां पगु धारो।
हेरी थके तट सिन्धु सबे तब, लाए सिया-सुधि प्राण उबारो।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।रावण त्रास दई सिय को सब, राक्षसी सों कही सोक निवारो।
ताहि समय हनुमान महाप्रभु, जाए महा रजनीचर मरो।
चाहत सीय असोक सों आगि सु, दै प्रभु मुद्रिका सोक निवारो।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।

बान लाग्यो उर लछिमन के तब, प्राण तजे सूत रावन मारो।
लै गृह बैद्य सुषेन समेत, तबै गिरि द्रोण सु बीर उपारो।
आनि सजीवन हाथ दिए तब, लछिमन के तुम प्रान उबारो।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।

रावन जुध अजान कियो तब, नाग कि फांस सबै सिर डारो।
श्रीरघुनाथ समेत सबै दल, मोह भयो यह संकट भारो।
आनि खगेस तबै हनुमान जु, बंधन काटि सुत्रास निवारो।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।

बंधू समेत जबै अहिरावन, लै रघुनाथ पताल सिधारो।
देबिन्हीं पूजि भलि विधि सों बलि, देउ सबै मिलि मंत्र विचारो।
जाये सहाए भयो तब ही, अहिरावन सैन्य समेत संहारो।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।

काज किए बड़ देवन के तुम, बीर महाप्रभु देखि बिचारो।
कौन सो संकट मोर गरीब को, जो तुमसे नहिं जात है टारो।
बेगि हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होए हमारो।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो।

Hanuman Ashtak Lyrics in Hindi (Photo: AI Generated)

दोहा:

लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर।
वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।।जय श्रीराम, जय हनुमान, जय हनुमान।

Hanuman Ashtak Lyrics in Hindi (Photo: AI Generated)
यह भी पढ़ें- “जब भोलेनाथ ने लिया भगवान विष्णु की भक्ति का इम्तिहान”, जानें बैकुंठ चतुर्दशी की अनसुनी कथाएं
बैकुंठ चतुर्दशी की पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार की बात है भगवान विष्णु, भगवान शिव की आराधना करने के लिए काशी आए। गंगा स्नान के बाद उन्होंने निश्चय किया कि वे भगवान शिव को एक हजार स्वर्ण कमल पुष्प अर्पित करेंगे। पूजा के दौरान उन्होंने देखा कि एक फूल कम है। कहा जाता है कि भगवान शिव ने विष्णुजी की भक्ति की परीक्षा लेने के लिए एक कमल छिपा लिया था, आगे पढ़ें...
Advertisement
Next Article