टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Hanuman Chalisa Gets 5 Billion Views: T-Series की हनुमान चालीसा ने रचा इतिहास, यूट्यूब पर मिले 5 बिलियन से ज्यादा व्यू

11:36 AM Nov 27, 2025 IST | Anjali Dahiya
Hanuman Chalisa Gets 5 Billion Views( Source: Social Media)

Hanuman Chalisa Gets 5 Billion Views: टी-सीरीज़ के श्री हनुमान चालीसा, इस भक्ति गीत ने इतिहास रच दिया है। यह 5 बिलियन व्यू काउंट वाला पहला भारतीय वीडियो बन गया है। हाँ! आपने सही पढ़ा, गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा ने अब तक के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो में भी जगह बना ली है। T-Series के इस वीडियो को 5 बिलियन व्यू मिले थे। आज भी, इसके व्यूज़ की संख्या बढ़ती जा रही है। यह आँकड़ा किसी भी बॉलीवुड, पंजाबी या दूसरे बड़े सुपरस्टार के गानों से ज़्यादा है।

Advertisement

Hanuman Chalisa Gets 5 Billion Views: हनुमान चालीसा ने रचा इतिहास

Hanuman Chalisa Gets 5 Billion Views( Source: Social Media)

श्री हनुमान चालीसा यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत का इकलौता वीडियो बन गया है। यह ध्यान देने वाली बात है कि यह वीडियो YouTube पर अब तक के टॉप 10 सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो में शामिल हो गया है। श्री हनुमान चालीसा, जिसे हरिहरन ने दिल से गाया है और ललित सेन ने कंपोज किया है, दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए विश्वास, ताकत और आध्यात्मिक जुड़ाव का एक शक्तिशाली सोर्स बना हुआ है। टी-सीरीज़ का यह वीडियो शंभू गोपाल ने डायरेक्ट किया है।

सोशल मीडिया रिएक्शन हुआ वायरल

Hanuman Chalisa Gets 5 Billion Views( Source: Social Media)

श्री हनुमान चालीसा के YouTube पर 5 बिलियन व्यूज़ रजिस्टर करने की खबर ने सोशल मीडिया यूज़र्स को लुभाया है। एक YouTube यूज़र ने कमेंट सेक्शन में लिखा, '5 बिलियन व्यूज़ के बाद वापस आ गया हूं, भारत और इस माइलस्टोन पर बहुत गर्व है'। एक और यूज़र ने लिखा, 'इसके हकदार थे। ऐसे वीडियो प्रेरणा और उम्मीद का सोर्स होते हैं। इसकी पहचान जानकर खुशी हुई।' एक और कमेंट में लिखा था, 'वाह भारत और T-Series के लिए क्या अचीवमेंट है।'

भूषण कुमार ने आभार जताया

Hanuman Chalisa Gets 5 Billion Views( Source: Social Media)

T-Series के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने इस मौके पर आभार जताते हुए कहा, 'हनुमान चालीसा लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह रखती है, जिसमें मैं भी शामिल हूं। मेरे पिता, गुलशन कुमार ने अपनी ज़िंदगी हर घर तक आध्यात्मिक संगीत पहुंचाने के लिए समर्पित कर दी, और यह उपलब्धि उनके विज़न को दिखाती है। 5 बिलियन व्यूज़ पार करना और YouTube पर टॉप 10 सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वीडियो में शामिल होना सिर्फ़ एक डिजिटल उपलब्धि नहीं है; यह लोगों की अटूट भक्ति को दिखाता है।'

Also Read: Dhanush and Kriti New Movie : Dhanush संग Kriti की ‘तेरे इश्क़ में’2025 की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म, Box Office पर मचाएगी धमाल

Advertisement
Next Article