टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हनुमान जयंती:तमाम मुसीबतों से निजात पाने के लिए आज शाम अपने घर पर ही करें ये उपाय

हनुमान जयंती इस साल 8 अप्रैल यानी आज है, हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था।

01:43 PM Apr 08, 2020 IST | Desk Team

हनुमान जयंती इस साल 8 अप्रैल यानी आज है, हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था।

हनुमान जयंती इस साल 8 अप्रैल यानी आज है, हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था। इसी दिन भारत में हर साल हनुमान जयंती मनाई जाती है। बता दें कि हनुमानजी को सबसे दयालु और प्रसन्न होने वाला देव माना जाता है। हालांकि इस बीच आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा अगर उनकी पूजा में कोई भी लापरवाही कर दी जाए तो वह जल्दी से क्रोधित हो जाते हैं । बता दें कि इस खास दिन जो भी  भक्त हनुमान जी की शरण में जाकरजीवन के समस्त कष्ट कठिनाईयों से हमेशा के लिए छुटकारा पा लेते हैं। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो आज शाम को अपने घर पर ही हनुमान जी के इन मंत्रों का जप करें। जिससे बजरंगबली प्रसन्न होकर आपकी  सभी मुसीबतों को दूर कर देंगे।
 1. यदि आप किसी बड़ी परेशनी से घिरे हुए हैं तो आज के दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच श्री हनुमान जी के इस मंत्र का 1100 बार हनुमान जी के सामने सुगंधित धुप जलाकर मंत्र का जप करें। मंत्र पूरा हो जानें के बाद 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
मंत्र: ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये
2.किसी भी व्यक्ति को अगर बार-बार किसी भी चीज से डर लगता हो,तो ऐसे में हनुमान जयंती के दिन सूर्योदय के समय पूर्व दिशा में मुख करके इस मंत्र का 700 बार का जप करें।
मंत्र: ॐ हं हनुमंते नम
3.कोई यदि किसी शत्रु या असाध्य रोग से दुखी है तो उसे हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में इस मंत्र का जप 108 बार करने के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। जल्दी ही आपको शत्रुओं एवं रोग से मुक्ति मिलेगी।
मंत्र: ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
4.समस्त संकटों से निजात पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन सुबह 4 से 6 बजे के बीच किसी प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी के इस सिद्ध चमत्कारी मंत्र का 551 बार जप करें।
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
Advertisement
Advertisement
Next Article