For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Happy Bhai Dooj wishes 2023: इन संदेशों को भेजकर बनाए भाई दूज खास

12:00 PM Nov 15, 2023 IST | Ritika Jangid
happy bhai dooj wishes 2023  इन संदेशों को भेजकर बनाए भाई दूज खास
Happy Bhai Dooj wishes 2023

Happy Bhai Dooj wishes 2023: धनतेरस के साथ शुरु हुए त्योहार भाई दूज पर समाप्त होते है। भाई दूज का त्योहार रक्षा बंधन की तरह खास होता है, यह त्योहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर कलावा बांधती है, माथे पर टीका लगाती है और उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत मैसेज लेकर आए है जिन्हें भेजकर आप अपने भाई को भाई दूज की बधाई दे सकते हैं।

Happy Bhai Dooj wishes

इन संदेशों को भेजकर बनाए भाई दूज खास

आ गया दिन जिसका था इंतज़ार
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार
आ गया है दिन भाई दूज का
मिल जाएगी अब मुझे खुशियां हजार
Happy Bhai Dooj 2023 !

Happy Bhai Dooj wishes

भैया दूज का पर्व है आया
रौनक, प्रेम और खुशियां लाया
तिलक लगाए भाल पर बहना
भाई-बहन का पर्व है आया
भैया दूज की बधाई और शुभकामना

Happy Bhai Dooj wishes

प्रेम की डोर से बहना बंधती
भाई के घर की रौनक है बनती
भैया दूज पर सजाकर थाली
माथे पर रक्षा का तिलक है बनती
भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं

Happy Bhai Dooj wishes

भाई दूज का है त्योहार
बहन मांगे भाई से रुपये हजार
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
हैप्पी भाई दूज!

Happy Bhai Dooj wishes

बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हजार

Happy Bhai Dooj wishes

तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×