Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Happy Bhai Dooj wishes 2023: इन संदेशों को भेजकर बनाए भाई दूज खास

12:00 PM Nov 15, 2023 IST | Ritika Jangid
Happy Bhai Dooj wishes 2023

Happy Bhai Dooj wishes 2023: धनतेरस के साथ शुरु हुए त्योहार भाई दूज पर समाप्त होते है। भाई दूज का त्योहार रक्षा बंधन की तरह खास होता है, यह त्योहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर कलावा बांधती है, माथे पर टीका लगाती है और उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत मैसेज लेकर आए है जिन्हें भेजकर आप अपने भाई को भाई दूज की बधाई दे सकते हैं।

Advertisement

इन संदेशों को भेजकर बनाए भाई दूज खास

आ गया दिन जिसका था इंतज़ार
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार
आ गया है दिन भाई दूज का
मिल जाएगी अब मुझे खुशियां हजार
Happy Bhai Dooj 2023 !

भैया दूज का पर्व है आया
रौनक, प्रेम और खुशियां लाया
तिलक लगाए भाल पर बहना
भाई-बहन का पर्व है आया
भैया दूज की बधाई और शुभकामना

प्रेम की डोर से बहना बंधती
भाई के घर की रौनक है बनती
भैया दूज पर सजाकर थाली
माथे पर रक्षा का तिलक है बनती
भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं

भाई दूज का है त्योहार
बहन मांगे भाई से रुपये हजार
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
हैप्पी भाई दूज!

बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार
नहीं मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बने रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियां हजार

तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद,
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार

Advertisement
Next Article