Happy B'DAY: अनिल कुंबले के इस विश्व रिकॉर्ड को कोई नहीं कर पाएगा ध्वस्त
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में अनिल कुंबले
08:36 AM Oct 17, 2019 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में अनिल कुंबले का नाम लिया जाता है। अंनिल कुंबले को जंबो के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय टीम को कई यादगार जीत अनिल कुंबले ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिलाई है।
Advertisement
क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड आज भी अनिल कुंबले के नाम दर्ज हैं जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया है। भारत की कई जीतों में अनिल कुंबले ने हरभजन सिंह के साथ जुगलबंदी करके महत्वपूर्ण योगदान दिया है। भारतीय क्रिकेट में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी बहुत ही खास और फेमस रही है।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 4 से 7 फरवरी 1999 में खेला गया था। अनिल कुंबले और भारतीय टीम के लिए यह दूसरा मैच बहुत ही अहम रहा है। क्रिकेट में इस दिन ऐसा वाकया हो गया था जो कभी भी दोबारा दिखने को नहीं मिल सका। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अनिल कुंबले ने दूसरी पारी में 10 विकेट लिए थे और अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया था।
टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद दूसरे गेंदबाज हैं। लेकर और कुंबले के इस विश्व रिकॉर्ड की खास बात यह है कि इसकी बराबरी हर गेंदबाज कर सकता है लेकिन कोई भी इसे तोड़ नहीं पाएगा। अनिल कुंबले के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 619 विकेट उन्होंने 29.65 औसत में लिए हैं। इसके साथ ही 17.77 की औसत से अनिल कुंबले ने 2506 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में अनिल कुंबले ने अगस्त 2007 में 110 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी अनिल कुंबले ने 117वें मैच में खेली थी। बता दें कि अनिल कुंबले के नाम 7 शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले दुनिया के तीसरे स्पिनर हैं। यह कारनामा उन्होंने जनवरी 2008 में पर्थ में किया था। अनिल कुंबले ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नवंबर 2008 में दिल्ली टेस्ट के बाद ले लिया था। अनिल कुंबले ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में दो टीमों के मेंटर की भूमिका भी निभाई है।
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ कोच अनिल कुंबले एक साल के लिए भी बने थे। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद विवाद की वजह से अनिल कुंबले ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। आईसीसी की क्रिकेट कमेटी के अनिल कुंबले फिलहाल प्रमुख हैं और अब वह आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के चीफ कोच का पद आईपीएल 2020 में संभालेंगे।
Advertisement