Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘हैप्पी बर्थ डे.. ’ का जश्न मातम में बदला , लुधियाना में 2 संगे भाईयों समेत 4 की मौत

NULL

03:42 PM Feb 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : लुधियाना-दिल्ली हाईवे पर स्थित कस्बा ढंडारी खुर्द की ईश्वर कालोनी में किराए के एक मकान में प्रवासी परिवार में 8 वर्षीय बेटी के जन्मदिन की खुशियों भरा जश्र उस वक्त कोहराम और मातम में बदल गया जब घर की दूसरी मंजिल पर स्थित 2 संगे भाईयों समेत 2 दोस्त धूं-धूं कर जलने लगे। मृतकों की पहचान 8 वर्षीय बर्थ डे गर्ल के पिता 30 वर्षीय रंजीत सिंह व चाचा 27 वर्षीय सर्वजीत सिंह और उनके 2 दोस्त मंकूश (28) और अमरजीत सिंह (31) के रूप में हुई है। यह भी पता चला है कि सभी मृतकों का संबंध बिहार जिले के सीवान में स्थित महाराजगंज के रहने वाले थे, जो रोजी-रोटी की तलाश में परिवार समेत लुधियाना आकर बस गए थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात मृतक रंजीत सिंह की बेटी सपना का जन्मदिन था, इस दौरान 10.30 बजे के करीब चारों दोस्त शराब पीते हुए घर की दो मंजिला छत पर चले गए। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें आपसी मनमुटाव के चलते हाथापाई हो गई।

उनमें से एक को नजदीक से गुजर रही हाईटैंशन वायर ने ख्रींच लिया। धमाके की आवाज सुनते ही अपने भाई को बचाने के चक्कर में दूसरे भाई ने हाथ थामा तो वह भी बिजली के करंट की चपेट में आकर धूं-धूं कर जलने लगा। इसी बीच बिजली गुल होते ही दोनों दोस्तों ने उन्हें बचाने की खातिर अपने हाथ बढ़ाए तो वे भी मौत की आगोश में समा गए। घर के ऊपर धमाकों की आवाज सुनते ही जब पारिवारिक रिश्तेदार जिनमें अधिकांश संख्या महिलाएं और बच्चों की बताई जा रही है, ऊपर पहुंचे तो सामने मौत का मंजर देखकर सभी की चीखें निकल गई। चारों पर लोगों ने कंबल फेंककर आग बुझाई।

मातम भरे माहौल में कोहराम मचते ही मुहल्ले वालों से सूचना पाकर थाना फोकल प्वाइंट और चौंकी ढंढारी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो चारों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चारों लाशों का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया। घर की बुजुर्ग शाहनातु देवी के मुताबिक उनके बेटे मृतक रंजीत की बेटी का जन्मदिन था। इसी खुशी में रंजीत ने अपने छोटे भाई सर्वजीत के साथ मिलकर घर में पारिवारिक सदस्य और यार-दोसतों के साथ छोटी सी पार्टी का आयोजन कर रखा था। घर की महिलाएं और बच्चे निचली मंजिल पर जश्र मना रहे थे जबकि चारों लोग दूसरी मंजिल पर शराब पीने लगे। इसी बीच एक को बालकोनी के बाहर गुजर रही हाईटैंशन वायर ने लपेट में ले लिया और फिर बिजली के झटके से एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बेवक्त मौत की आगोश में चले गए।

यह भी पता चला है कि रंजीत की कुछ साल पहले रीटा के साथ शादी हुई थी और उनके यहाँ 8 वर्षीय बेटी सपना और छोटा बेटा विशाल है। रंजीत अपने परिवार के साथ एक वेहड़े में कमरा किराए पर लेकर रहता था जबकि चारों मृतक लखोवाल रोड़ पर स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। उधर हादसे के उपरांत 8 साल की मासूम सपना के बर्थ डे के दिन उसकी जिंदगी में जो तूफान आया है, शायद वह तमाम उम्र भूल ना पाएं। पापा को याद करते बिलखते सपना ने बताया कि हर बच्ची का पहला हीरो उसका बाप होता है और इस हादसे ने उसके पापा को छीन लिया। अब मासूम सपना और उसके छोटे भाई विशाल के सपने पूरे करने की जिम्मेदारी मां रीटा पर है, जिसका इस हादसे के उपरांत रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि मृतक अमरजीत की पत्नी भी बेसुध होकर उस वक्त को कोस रही थी जब वे लोग जन्मदिन मनाने के लिए यहां आएं थे। फिलहाल ईश्वर कालोनी में रात से ही मातम छाया हुआ है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

– सुनीलराय कामरेड

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article