टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

B'Day Spl: दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मां की इस शर्त ने बनाया, जानें

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें क्रिकेट दुनिया में जसप्रीत बुमराह ने अपनी आक्रमक गेंदबाजी

07:13 AM Dec 06, 2019 IST | Desk Team

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें क्रिकेट दुनिया में जसप्रीत बुमराह ने अपनी आक्रमक गेंदबाजी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें क्रिकेट दुनिया में जसप्रीत बुमराह ने अपनी आक्रमक गेंदबाजी से बहुत कम समय में दिग्गजों की सूची में अपना नाम शुमार कर लिया है। भारत को मैच जीताने में कप्तानी विराट कोहली के बाद अब जसप्रीत बुमराह का नाम लिया जाता है। 
Advertisement
बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के आगे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज भी स्तंभ रह जाते हैं। बल्लेबाजों को बुमराह अपनी स्लोअर और यॉर्कर ने खासा परेशानी में डाल देते हैं। दुनिया में कम लोग ही जानते हैं कि बुमराह के अंदर यॉर्कर का हुनर कैसे और कहां से आया?चलिए बुमराह के जन्मदिन के अवसर पर यॉर्कर किंग के बारे में बताते हैं। 
यॉर्कर किंग बनाया मां की शर्त ने
12 साल की उम्र में जसप्रीत बुमराह घर के अंदर ही गेंदबाजी का अभ्यास करते थे। दरअसल घरं के अंदर जब बुमराह गेंदबाजी करते थे तो बहुत शोर होता है और इस वजह से उनकी मां की नींद खराब हो जाती थी। 
बुमराह की मां लगातार आवाज आने की वजह से परेशान हो गई और उन्होंने शर्त बुमराह के आगे शर्त रखी कि वह घर के अंदर गेंदबाजी करने तभी देंगी जब उनकी गेंदबाजी से कम से कम आवाज आऐगी। उसके बाद एक नायाब तरीका बुमराह ने निकाला। 
बुमराह ने तोड़ ऐसे निकाला
बुमराह ने फर्श और दीवार का निचला हिस्सा जहां आपस में मिलता है वहां पर उन्होंने गेंद का टिप्पा मारना शुरु हो गए। उसके बाद ऐसे गेंद डालने में आवाज कम होती थी। फिर क्या था बुमराह यॉर्कर भी देखते ही देखते परफेक्ट हो गए। 
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह खेलते हैं और उन्होंने वहां से अपनी यॉर्कर गेंद को और भी अच्छे से तराशा। जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर और स्लोअर यॉर्कर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने कई अहम बातें बताई। इन्हीं टिप्स के बाद ही क्रिकेट दुनिया के बुमराह आज यॉर्कर किंग बने हैं। 
बुमराह की यॉर्कर का जादू दिखा था मेलबर्न में
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लिए थे। 6 विकेट में से बुमराह ने 4 विकेट यॉर्कर गेंदों में लिए। शॉन मार्श को बुमराह ने अपनी अपली यॉर्कर पर आउट किया। मार्श बुमराह की शानदार स्लोअर यॉर्कर पर चकमा खा गए और जिसकी वजह से वही एलबीडग्‍ल्यू आउट हो गए। 
उसके बाद ट्रेविस हेड को यॉर्कर पर बुमराह ने बोल्ड कर दिया। बुमराह की यॉर्कर पर नाथन लायन और जोश हेजलवुड को आउट कर दिया। वनडे क्रिकेट में 58 मैच खेलते हुए बुमराह ने अब तक 103 विकेट, 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट और 42 टी20 मैचों में 51 विकेट लिए हैं। 
Advertisement
Next Article