Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बाल दिवस के मौके पर सभी बच्चों को दें ये 10 प्यार भरे संदेश, उनके चेहरे पर आएगी मुस्कान

12:17 PM Nov 14, 2025 IST | Kajal Yadav
Happy Children Day Wishes (Source: social media)

Happy Children Day Wishes: हर साल 14 नवंबर को बहुत से धूम-धाम से मनाया जाता है। यह दिन स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती की याद दिलाता है। इस दिन को बच्चों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन बच्चों के माता-पिता से लेकर उनके टीचर तक उन्हें शुभकामनाएं और शुभ संदेश भेजते हैं। आप भी अपने प्रिय बच्चों को ये क्यूट संदेश भेज सकते हैं।

नेहरू जी बच्चों से अत्यंत प्रेम करते थे। वे मानते थे कि बच्चे देश का भविष्य हैं, और यदि बच्चों को सही दिशा, सही शिक्षा और सही संस्कार मिले, तो देश की प्रगति सुनिश्चित है। उनका मानना था कि, हर बच्चा अनमोल है, हर बच्चे में एक प्रतिभा है, और हर बच्चे को चमकने का अधिकार है।

Advertisement
Happy Children Day Wishes (Source: social media)

ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए आप भी अपने बच्चों को सुंदर विशेज और कोट्स भेज सकते हैं। नीचे कुछ विशेज बताई गई हैं, जो आप बच्चों को भेजकर उनका प्रोत्साहन बढ़ा सकते हैं।

Happy Children Day Wishes: बच्चों को भेंजे ये 10 सुंदर संदेश

1. हंसी तुम्हारी सबसे प्यारी,
तुमसे ही है दुनिया सारी!
Happy Childrens Day 2025

2. खेलो, कूदो, मस्त रहो,
दिल में सपनों का बाग लगाओ!
बाल दिवस पर खूब मुस्कुराओ!

3. मीठी बातें, हंसी के रंग,
तुमसे ही महके हर एक अंग!
Happy Children’s Day 2025

4. नन्हे-मुन्ने प्यारे बच्चे,
जैसे फूलों के सच्चे-कच्चे!
तुमसे ही है देश का कल!

Happy Children Day Wishes (Source: social media)

5. खुश रहो, मस्त रहो, सपनों में खो जाओ,
बाल दिवस पर ढेर सारा प्यार पाओ!

6. तुम हो आसमान के तारे,
हँसी तुम्हारी जग को प्यारे!
बाल दिवस की हार्दिक बधाई!

7. खेल-खिलौने, हँसी के झूले,
तुमसे ही तो घर हैं फूले-फूले!
Happy Children’s Day

8. मीठी मुस्कान, भोले विचार,
बच्चों से ही है संसार!
बाल दिवस की शुभकामनाएं अपार!

9. तुम हो जीवन की सबसे बड़ी खुशी,
हँसी तुम्हारी सबसे प्यारी रोशनी!
बाल दिवस पर ढेर सारा प्यार!

10. रंग भरो अपने सपनों में,
हंसी रखो अपने लफ्ज़ों में!
Happy Children’s Day 2025!

Happy Children Day Quotes in Hindi: बाल दिवस पर 10 क्यूट Quotes

Happy Children Day Quotes in Hindi (Source: social media)

Also Read: बाल दिवस पर इन यूनिक तरीकों से सजाएं स्कूल बोर्ड, बच्चों के चेहरे पर आएगी मुस्कान

Advertisement
Next Article