Happy Khush Ho Gaya की Premiere Night पर पहुंचे नामचीन सितारें, क्या दर्शकों के दिलों में जगह बना पाएगी ये Film?
Happy Khush Ho Gaya Premiere: पंजाबी सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म ‘हैप्पी खुश हो गया’ का हाल ही में चंडीगढ़ में ग्रैंड रखा गया, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े सितारे शामिल हुए। बता दें, फिल्म के ट्रेलर और गानों को पहले से ही दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब जब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, तो दर्शकों और कलाकारों दोनों का एक्साइटमेंट लेवल अगल ही नज़र आ रहा है।
Ashok Masti: फिल्म को लेकर क्या बोले अशोक मस्ती

बता दें, ‘हैप्पी खुश हो गया’ के प्रीमियर पर मशहूर गायक अशोक मस्ती भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तारीफ करते हुए कहा “यह फिल्म बेहद खास है। ऐसा कॉन्सेप्ट पंजाबी सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी और म्यूज़िक दोनों ही दिल को छू लेने वाला हैं।”
इसके साथ ही गुरप्रीत भंगू फिल्म के एक्टर गुरप्रीत भंगू और राइटर नरेश कथूरिया भी प्रीमियर के दौरान काफी खुश नजर आए। दोनों ने कहा कि फिल्म को लेकर जो मेहनत की गई है, वह पर्दे पर साफ दिखाई दे रही है। नरेश कथूरिया ने मुस्कुराते हुए कहा “पंजाबी इंडस्ट्री को अब एक अगल जोड़ी मिल गई है। आगे उन्होंने कहा कि "दर्शकों को यह कॉमेडी और इमोशन से भरपूर फिल्म जरूर पसंद आएगी।”
Happy Khush Ho Gaya Premiere: "चेहरा ही लोगों को हंसा देता है"
प्रीमियर पर एक्टर संजीव अत्री का मजाकिया अंदाज देखने को मिला। उन्होंने हंसते हुए कहा “मेरा चेहरा ही लोगों को हंसा देता है, तो फिल्म में क्या होगा, आप अंदाजा लगा सकते हैं।” संजीव ने बताया कि फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे पूरी टीम बेहद खुश है।
दयाला अंबरसरिया दिखा नया रूप

इतना ही नहीं फिल्म 'हैप्पी खुश हो गया' में एक्टर दयाला अंबरसरिया का बिल्कुल नया रूप देखने को मिलेगा। वहीं निर्देशक क्षितिज चौधरी, जो इस फिल्म के “कैप्टन ऑफ द शिप” कहे जा सकते हैं, उन्होंने कहा कि फिल्म की हर डिटेल पर बारीकी से काम किया गया है। “हमने हर सीन में मेहनत की है ताकि दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ एक नई कहानी देखने को मिले। ओमजी ग्रुप का हर ऑफर दर्शकों को पसंद आता है और इस बार भी हमें पूरा भरोसा है कि फिल्म लोगों के दिल में जगह ज़रूर बनाएगी।”
जान्हवी बंसल का किरदार
'हैप्पी खुश हो गया' में बतौर एक्ट्रेस नज़र आई जान्हवी बंसल ने भी अपने किरदार को लेकर कहा “फिल्म की कहानी में जमीन को लेकर विवाद तो है, लेकिन इसके साथ कई ट्विस्ट और इमोशनल मोमेंट्स भी हैं। मेरा किरदार कहानी को एक खास दिशा देता है।” बता दें, जान्हवी जल्द ही हम्बल मोशन की फिल्म ‘विया करतारे दा’ और यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ में भी नजर आने वाली हैं।
View this post on Instagram
फिल्म को मिली कितनी रेटिंग्स
फिल्म को देखने पहुंचे एक्टर मुकेश चंदेलिया और बिंदु भुल्ला ने फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एंटरटेनमेंट के मामले में पूरी तरह “पैसा वसूल” है और इसे उन्होंने 10 में से 10 स्टार्स दिए।
Happy Khush Ho Gaya: बॉक्स ऑफिस रिस्पांस का इंतज़ार

‘हैप्पी खुश हो गया’ को 7 नवंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी और इमोशन के साथ-साथ रिश्तों के बीच नोक झोक भी देखने को मिल रही है, जो इस फिल्म को और इंटरेस्टिंग बना रही है। वहीं रिलीज के पहले ही दिन इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी लोगों का दिल जीत पाएगी या नहीं?
ये भी पढ़ें: 21 साल की उम्र में Mouni Roy के साथ हुआ था ऐसा हादसा, जानकर पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन!

Join Channel