For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Happy New Year 2025 Wishes: नए साल के अवसर पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

नए साल पर भेजें अपनों को खुशियों भरे संदेश

03:25 AM Jan 01, 2025 IST | Prachi Kumawat

नए साल पर भेजें अपनों को खुशियों भरे संदेश

happy new year 2025 wishes  नए साल के अवसर पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई
हैप्पी न्यू ईयर 2025

स साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि,
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से,
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई
हैप्पी न्यू ईयर 2025

नया है साल, नया है यह सवेरा,
सूर्य की इस नई किरण से दूर हो निराशा का अंधेरा
हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए
हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए
हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2025

हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नया साल मुबारक हो

New Year Resolution: 2025 में खुशहाल जीवन के लिए अपनाएं ये 10 संकल्प

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×