W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Happy Patel Khatarnak Jasoos Release Date : आमिर खान की फिल्म से ज्यादा प्रमोशन चर्चों में, हीरो पर बरसे थप्पड़ वायरल वीडियो ने बढ़ाई फिल्म की चर्चा

03:18 PM Dec 03, 2025 IST | Sneha Rai
happy patel khatarnak jasoos release date   आमिर खान की फिल्म से ज्यादा प्रमोशन चर्चों में  हीरो पर बरसे थप्पड़ वायरल वीडियो ने बढ़ाई फिल्म की चर्चा
Happy Patel Khatarnak Jasoos Release Date- Source : Social Media

Happy Patel Khatarnak Jasoos Release Date : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir khan अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी फिल्म की कहानी से ज्यादा उसका प्रमोशन चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म के हीरो को प्रमोशन के दौरान जोरदार थप्पड़ पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग हैरान रह गए हैं कि आखिर यह सब क्या हो रहा है। वीडियो सामने आते ही फैंस के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ शुरू हो गईं। कोई इसे प्रमोशन का यूनिक तरीका बताने लगा, तो किसी ने इसे ओवरड्रामैटिक और शॉकिंग करार दिया। लेकिन जो भी हो, इसने फिल्म की चर्चा को एकदम से हवा दे दी है।

Advertisement

थप्पड़ों वाली वीडियो पर सोशल मीडिया में माहौल गर्म

Happy Patel Khatarnak Jasoos Release Date- Source : Social Media
Happy Patel Khatarnak Jasoos Release Date- Source : Social Media

जैसे ही वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों की बाढ़ सी आ गई। वीडियो में दिख रहा है कि फिल्म का लीड एक्टर एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर मौजूद है और अचानक उससे जुड़ा किरदार निभा रहा एक शख्स उसे एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देता है। यह दृश्य इतना रियल लग रहा है कि कई फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा कि यह एक स्क्रिप्टेड एक्ट हो सकता है। कुछ लोगों ने इस पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए, तो कुछ ने आमिर खान की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को 'जबरदस्त' बताया। वहीं, कुछ फैंस ने चिंता जताई कि यह प्रमोशनल स्टंट कहीं हद से ज्यादा तो नहीं हो गया।

Advertisement

Amir khan production : फिल्म की टीम ने बढ़ाया सस्पेंस

Happy Patel Khatarnak Jasoos Release Date- Source : Social Media
Happy Patel Khatarnak Jasoos Release Date- Source : Social Media

प्रमोशन को लेकर जब सवाल उठे तो फिल्म की टीम ने इस वीडियो पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। टीम का कहना है कि यह सब फिल्म की कहानी से जुड़ा है और प्रमोशन केवल किरदार की तीव्रता दिखाने के लिए किया गया है। उनका यही रहस्यमय जवाब लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ा रहा है।
आमिर खान हमेशा से अपनी फिल्मों के प्रमोशन को नए और हटकर तरीके से करने के लिए जाने जाते हैं। चाहे "गजनी" का वर्कआउट मार्केटिंग हो या “3 इडियट्स” का यूनिक एक्टिवेशन, उनकी फिल्में हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

happy patel khatarnak jasoos : फैंस को यकीन नहीं – कहा, हीरो का ऐसा रूप पहले नहीं देखा

Happy Patel Khatarnak Jasoos Release Date- Source : Social Media
Happy Patel Khatarnak Jasoos Release Date- Source : Social Media

हीरो का थप्पड़ खाते हुए वीडियो देखकर कई दर्शक हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने अपने चहेते स्टार को इस तरह के रफ-टफ अवतार में कभी नहीं देखा। कई लोगों ने कहा कि अगर यह सिर्फ प्रमोशन है, तो फिल्म में भावनाओं और एक्शन की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो ने फिल्म के प्रति उत्सुकता को दोगुना कर दिया है। सोशल मीडिया पर हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर फिल्म में ऐसा क्या होने वाला है, जिसके लिए इतना धमाकेदार प्रमोशन किया गया है।

प्रमोशन ने बढ़ाई फिल्म की उम्मीदें

Aamir khan की फिल्म भले ही फिल्म की रिलीज में कुछ दिन बाकी हों, लेकिन केवल एक प्रमोशनल वीडियो ने इसे चर्चा के केंद्र में ला दिया है। जहां एक तरफ यह वीडियो वायरल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिल्म की स्टोरी, किरदारों और ड्रामा को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। आमिर खान की फिल्मों को लेकर हमेशा बड़ी उम्मीदें रहती हैं और इस बार भी दर्शक कुछ अलग और दमदार देखने की तैयारी में हैं। प्रमोशन ने साफ कर दिया है कि फिल्म सिर्फ एक एंटरटेनमेंट पैकेज नहीं, बल्कि एक इमोशनल और इंटेंस अनुभव होने वाली है।

Also Read : Priyanka Chopra New Movie : क्या सच में ‘कल्कि 2’ में प्रियंका चोपड़ा ने दी दीपिका पादुकोण को टक्कर? रिप्लेसमेंट की खबरों पर खुला पूरा सच

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×