उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से दावेदारी जताई, कई नेताओं ने किया समर्थन
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये हरिद्वार से अपनी दावेदारी जतायी है।
03:59 AM Jul 13, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये हरिद्वार से अपनी दावेदारी जतायी है।
Advertisement
रावत ने मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी सहित आधा दर्जन से अधिक नेताओं की मौजूदगी में एलान किया की वह हरिद्वार लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव लड़ाने को तैयार हैं। इन तमाम नेताओं ने भी हरक सिंह रावत का समर्थन किया है।
Advertisement
हरक सिंह रावत के इस एलान को राज्य कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव की तैयारी कर रहे हरीश रावत को पार्टी के भीतर सीधी चुनौती माना जा रहा है।
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिद्वार में कांग्रेस नेता ब्रह्मचारी के आश्रम में जुटे। बाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन चंद कापड़ी, प्रदेश सचिव संजय पालीवाल सहित आधा दर्जन से अधिक नेता पंहुचे।
हरक सिंह रावत ने पत्रकारों द्वारा उत्तराखंड में पार्टी के लगातार कमजोर होने की वजह पूछे जाने पर बिना किसी का नाम लिए परोक्ष रूप से हरीश रावत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
हरक सिंह रावत ने कहा की अगर पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने कहा की वह पौड़ी या हरिद्वार से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। हरीश रावत भी हरिद्वार से चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में हरक सिंह रावत के हरिद्वार से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पार्टी के भीतर से ही बड़ी चुनौती पैदा हो गयी है।

Join Channel