For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hardik pandya और Jasmin Walia का ब्रेकअप?

02:15 PM Jul 20, 2025 IST | Juhi Singh
hardik pandya और jasmin walia का ब्रेकअप

भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya और ब्रिटिश सिंगर-टीवी पर्सनालिटी Jasmin Walia के रिश्ते को लेकर एक बार फिर चर्चा गर्म हो गई है। हालांकि न तो उनके रिलेशन की कोई आधिकारिक पुष्टि कभी हुई थी और न ही अब ब्रेकअप को लेकर कोई बयान सामने आया है, लेकिन सोशल मीडिया की हलचलों ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक समय था जब Hardik Pandya और जैस्मीन वालिया एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे, लेकिन अब दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। साथ ही, दोनों ने अपने अकाउंट से एक-दूसरे से जुड़ी पोस्ट्स भी हटा दी हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स अब इस अनफॉलो को ‘ब्रेकअप का संकेत’ मान रहे हैं।

Hardik Pandya और Jasmin Walia के अफेयर की अफवाहें

Hardik Pandya और जैस्मीन के अफेयर की अफवाहें पिछले साल तब उड़ीं जब Hardik Pandya ने ग्रीस में छुट्टियां मनाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। दिलचस्प बात यह थी कि जैस्मीन वालिया ने भी ग्रीस से ठीक उसी जगह की तस्वीरें कुछ दिन पहले शेयर की थीं। दोनों की पोस्ट्स के बैकग्राउंड लोकेशन लगभग एक जैसी थीं, जिससे लोगों को शक हुआ कि दोनों साथ छुट्टियां मना रहे हैं। उसके बाद दोनों को कई बार एक-दूसरे की पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते भी देखा गया, जिससे इनके रिश्ते की चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि, तब भी किसी ने न पुष्टि की थी, न इनकार किया।

अब जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और सभी पोस्ट्स हटा ली हैं, तो अटकलें और तेज हो गई हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शायद यह रिलेशनशिप कभी था ही नहीं, और महज अफवाहें थीं। वहीं कुछ लोग मानते हैं कि अफेयर तो था, लेकिन अब टूट गया है। हार्दिक पंड्या की निजी ज़िंदगी पहले भी सुर्खियों में रही है। साल 2020 में उन्होंने सर्बियन मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक से सगाई कर सभी को चौंका दिया था। जल्द ही दोनों ने शादी भी कर ली और एक बेटे अगस्त्य के माता-पिता बने। लेकिन 2023 के अंत और 2024 की शुरुआत में हार्दिक और नताशा के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगीं। नताशा ने कई मौकों पर हार्दिक के साथ की तस्वीरें डिलीट कर दीं, और सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी से अलगाव के संकेत मिलने लगे। यहां तक कि कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि दोनों अब एक साथ नहीं रह रहे।

जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर

ये सवाल भी कई बार पूछा गया कि क्या जैस्मीन वालिया और हार्दिक पंड्या की नजदीकियां नताशा से अलगाव के बाद बढ़ीं? या दोनों के बीच पहले से कुछ चल रहा था? हालांकि, इस पर न हार्दिक ने कुछ कहा, न जैस्मीन ने कभी कोई संकेत दिया। जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर, एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी पर्सनालिटी हैं, जिन्हें शो TOWIE और Desi Rascals से पहचान मिली। उन्होंने कई इंग्लिश, पंजाबी और हिंदी गाने भी गाए हैं, जिनमें "Bom Diggy" और "Manana" जैसे हिट ट्रैक्स शामिल हैं। उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी कमाल की है।

Also Read: Eng vs Ind: Arshdeep की Injury के बाद CSK Star को मिली भारतीय Team में जगह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×