हार्दिक पंड्या ने न्यू ईयर पर की गर्लफ्रेंड नताशा से सगाई, देखें वायरल तस्वीरें और वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नए साल की शुरुआत में ही अपने फैन्स को अपने जीवनसाथी से रुबरु करा दिया है। बीते बुधवार को गर्लफ्रेंड नताशा स्टानकोविच से हार्दिक पांड्या
06:42 AM Jan 02, 2020 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नए साल की शुरुआत में ही अपने फैन्स को अपने जीवनसाथी से रुबरु करा दिया है। बीते बुधवार को गर्लफ्रेंड नताशा स्टानकोविच से हार्दिक पांड्या से सगाई कर ली। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी खुद पांड्या ने अपने फैन्स को दी।
Advertisement
नताशा के साथ सगाई की खबर फैन्स को देने से पहले ही पांड्या ने नए साल की पहली सूरज की किरण के साथ अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया था और शाम तक उन्होंने नताशा को अपने जीवनसाथी के रूप में चुन लिया था। बता दें कि नताशा के साथ कई तस्वीरें पांड्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन तस्वीरों में से एक में दोनों सगाई की रिंक के साथ दिखाई दे रहे हैं।
फिल्मी स्टाइल में हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ सगाई की। समंदर के बीच बोट पर नताशा को पांड्या ले गए और वहां जाकर उन्होंने नताशा को अपने दिल की बात बोलते हुए अंगुठी पहनाई। नताशा के साथ अपनी सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए नताशा ने कहा,मैं तेरा, तू मेरी जाने, सारा हिंदुस्तान।
यह कपल परिवार से मिलने के बाद चर्चा में था
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं। सर्बिया के पोजेरवेक में नताशा का जन्म हुआ था लेकिन फिल्हाल वह मुंबई में रहती हैं। पांड्या और नताशा का रिश्ता पिछले साल सुर्खियों में रहा था। पांड्या ने नताशा को पिछले दिनों अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों से मिलवाया था उसके बाद तो दोनों को कई जगह पर एक साथ देखा गया।
इतना ही नहीं कई बार वैकेशन पर भी यह कपल जा चुका है। नताशा ने पांड्या के 26वें जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हालांकि टीवी शो नच बलिए में भी नताशा दिखाई दे गई हैं। इस दौरान वोट की अपील दर्शकों से पांड्या ने नताशा के लिए की थी। पांड्या का नाम नताशा से पहले अभिनेत्री ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला और एली अवराम के साथ जुड़ा है। लेकिन इन अभिनेत्रियों के साथ पांड्या ने सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं की थी।
देखें तस्वीरें और वीडियोज
वापसी करेंगे भारत ए से
क्रिकेट मैदान पर न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ए की तरफ से हार्दिक पांड्या वापसी करेंगे। क्रिकेट से पांड्या अपनी चोट के चलते बहुत समय से दूर हैं। भारत ए की वनडे टीम में हार्दिक पांड्या को मौका दिया गया है। पांड्या के लिए यह साल बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।
पांड्या ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि वह कब नताशा के साथ शादी करेंगे। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि नताशा के साथ शादी वह टी20 विश्व कप के बाद कर सकते हैं। अभी तो उनका पूरा फोकस ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप पर होगा।
Advertisement