इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी२० मैच में हार्दिक पंड्या ने किया कमाल, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंड्या भारत के पहले खिलाडी बन गए है जिसने टी20 के एक ही मैच में बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई हो और बोलिंग करते हुए 4 विकेट भी लीए हो।
01:39 PM Jul 08, 2022 IST | Desk Team
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का कल पहला मैच खेला गया जिसमे हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को मैच जीताया। हार्दिक ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 33 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई और फिर उसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट भी चटकाए।
Advertisement
इसी के साथ हार्दिक पंड्या ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंड्या भारत के पहले खिलाडी बन गए है जिसने टी20 के एक ही मैच में बैटिंग करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई हो और बोलिंग करते हुए 4 विकेट भी लीए हो। अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करेंगे तो हार्दिक एक ही मैच में हाफ सेंचुरी और 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में चौथे नंबर पर है। हार्दिक पंड्या से पहले यह कमाल वेस्ट इंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने 2009 भारत के खिलाफ किया था। उसके बाद 2011 में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने इंग्लैंड के खिलाफ और फिर पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच में हाफ सेंचुरी और 4 विकेट लेना का कारनामा किया है।
मैच की बाद हार्दिक पंड्या ने भी रिकॉर्ड और अपने प्रदर्शन के बारे में बता की। हार्दिक ने कहा, “पिछली बार जब मैंने इंग्लैंड में टी20 खेला था, तो मुझे जहाँ तक याद है कि मैंने 4 विकेट लिए और कुछ 30 रन बनाए थे। इसलिए मुझे पता था कि मैं पहला भारतीय था जिसने पचास और चार विकेट लिए।”
इसके आगे हार्दिक ने कहा की,“मैं अभी अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। मेरे लिए अपने शरीर को तैयार करने में काफी समय लगया । इस से पहले मैंने जिस तरह का ब्रेक लिया था, मैं अवसरों को भुनाना चाहता हूं। मुझे लगा कि मुझे उस ब्रेक की जरूरत है। यह अपना 100% देने के बारे में है और जब आप ऐसा नहीं करते हैं, तो खेलने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए मुझे उस ब्रेक की जरूरत थी और अब मैं इस समय इस जगह पर आकर खुश हूं।”
Advertisement