Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हार्दिक पांड्या ने रॉकस्टार के अंदाज़ में सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, लोगों ने कर दिया ट्रोल

NULL

03:23 PM Jan 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउडंर हार्दिक पांड्या ने अपने खेल से टीम इंडिया में एक अलग जगह बना ली है। हार्दिक पांड्या क्रिकेत दुनिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल के साथ-साथ दूसरी बातों के लिए भी सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। हार्दिक कई बार अपने अलग बालों की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

Advertisement

कई बार हार्दिक अपने बालों और पहनावे की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। हाल ही में हार्दिका को जोहान्सबर्ग में शॉपिंग करते हुए देखा गया था जिसमें उन्होंने एक रैपर की तरह कपड़े पहन रखे थे।

हार्दिक की सोशल मीडिया पर बिना शर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।

हार्दिका पांड्या ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने कंधे पर गिटार रखा हुआ है और हार्दिक ने एक रॉकस्टार की तरह तस्वीर खिंचवाई है। हार्दिक ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि संगीत हमको आगे बढ़ाने और प्ररेणा देने का काम करता है।

हार्दिक ने जैसे ही अपनी तस्वीर शेयर की वैसे ही लोगों ने उन्हें अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दे दी है। हार्दिक की इस तस्वीर पर एक यूजर ने यह लिख दिया कि अगर आपने अपने खेल पर ध्यान नहीं दिया तो सिर्फ मॉडलिंग ही करते रह जाएंगे। कुछ यूजर ने हार्दिक का पक्ष लेते हुए लिखा कि भाई आज तो आप शाहरुख खान बन गए हैं।

क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कपिल देव का गुस्सा हाल ही में हार्दिक पांड्या पर निकल गया था जब वह गलत तरीके से रन आउट हो गए थे। कपिल देव ने तब कहा था कि अगर पांड्या इस तरह की गलतियां करता रहा तो मेरी तुलना उससे न की जाए।

हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रिका के साथ पहले टेस्ट की पहली पारी में 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद से तो हार्दिक का बल्ला खामोश ही हो गया है।

जैसे उम्मीद उनसे की गई थी वैसा प्रर्शन नहीं किया है। अब 1 फरवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में पांड्या का प्रदर्शन देखने लायक होगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Advertisement
Next Article