गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, हार्दिक पटेल ने छोड़ी पार्टी
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए हार्दिक पटेल ने पार्टी का हाथ छोड़ दिया है।
10:43 AM May 18, 2022 IST | Desk Team
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। हार्दिक ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने अपने इस्तीफे में पार्टी पर देशहित और समाज के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया।
Advertisement
हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।
Advertisement