भारतीय मूल के हरी शुक्ला ने मारी ब्रिटेन में बाजी, पहले कोविड-19 का टीका लगवाने वालों की सूची में हुए शामिल
उत्तर-पूर्वी इंग्लैंड में भारतीय मूल के 87 वर्षीय हरि शुक्ला दुनिया के उन कुछ पहले लोगों में शामिल होंगे, जिन्हें कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।
11:57 AM Dec 08, 2020 IST | Desk Team
ब्रिटेन में आज से कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। उत्तर-पूर्वी इंग्लैंड में भारतीय मूल के 87 वर्षीय हरि शुक्ला दुनिया के उन कुछ पहले लोगों में शामिल होंगे, जिन्हें कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। शुक्ला को न्यूकैसल के एक अस्पताल में बायोनटेक द्वारा विकसित फाइजर का टीका लगाया जाएगा। टाइन एंड वेयर के निवासी हरि शुक्ला ने कहा कि उन्हें लगता है कि अपने टीके की पहली 2 खुराक लगवाना उनका कर्तव्य है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस पल को ‘एक बड़ी प्रगति बताया और ब्रिटेन में मंगलवार को वी-डे यावैक्सीन डे होने की बात कही।
Advertisement
हरी शुक्ला ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि अंतत: हम इस वैश्विक महामारी के अंत की ओर बढ़ रहे हैं और मैं खुश हूं कि टीका लगवा कर, मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है और मदद के लिए जो हो सकेगा वह मैं करूंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के साथ लगातार संपर्क में रहने की वजह से मुझे पता है कि उन सभी ने कितनी मेहनत की है और उन सभी के लिए यह एक बड़ा सम्मान है, उनका दिल बहुत बड़ा है और वैश्विक महामारी के दौरान हमें सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं।’
इस पर प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, ‘आज ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम उठाया है, क्योंकि हम देशभर में टीका भेजने वाले हैं। मुझे टीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों, ‘ट्रायल में हिस्सा लेने वाले लोगों और इसको लाने के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले एनएचएस पर बहुत गर्व है।’ प्रधानमंत्री ने साथ ही इस बात के प्रति आगाह किया कि व्यापक स्तर टीकाकरण में अभी समय लगेगा और लोगों से तब तक सर्तक रहने और आने वाले ठंड के महीनों में भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।
Advertisement