Big Bash League: पाक क्रिकेटर हैरिस राउफ ने विकेट लेने के बाद किया ऐसा एक्शन, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
बिग बैश लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते गुरुवार को मेलबर्न स्टार की तरफ से सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए
08:51 AM Jan 03, 2020 IST | Desk Team
बिग बैश लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते गुरुवार को मेलबर्न स्टार की तरफ से सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 तीन विकेट मात्र 24 रनों पर लिए। सिडनी थंडर्स को हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने निर्धारति ओवरों में 142 रन 7 विकेट पर रोक दिया।
Advertisement
सिडनी थंडर्स ने निधारति ओवर में मेलबर्न स्टार्स को 143 रनों का स्कोर दिया जिसे मेलबर्न की टीम ने दो गेंदे बचते हुए 7 विकेट खोलकर हासिल कर लिया। इस टूर्नामेंट में रऊफ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 विकेट तीन मैचों में लिए हैं। हारिस रऊफ ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। लेकिन पिछले मैच में रऊफ ने विकेट लेने के बाद कुछ ऐसे अंदाज में जश्न मनाया जो क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
बता दें रऊफ ने जैसे ही मैच में विकेट लिया तो उन्होंने हवा में छलांग लगाकर अपने हाथ को गले के सामने तिरछा जैसे की वह किसी का गला काट रहे हों। कुछ लोगों को उनका यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर रऊफ को इस अंदाज में जश्न मनाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक क्रिकेट फैन ने कमेंट में लिखा, हर बार रऊफ जब भी विकेट लेते हैं, गला काटने जैसी भावमंगिमा बनाते हैं, मुझे नहीं लगता कि हमें इसकी जरूरत है।
लोगों ने ऐसे रिएक्शन दिए रऊफ के जश्न मनाने के अंदाज पर
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में बनाए। इस मैच में सिडनी थंडर की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रन एलेक्स रॉस ने बनाए।
जबकि मेलबर्न स्टार्स की तरफ से हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट अपने नाम किए। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से बल्लेबाजी में निक लार्किन ने 65 और मार्कस स्टोइनिस ने 58 रन बनाकर अपनी टीम की 19.4 ओवरों में जीत दर्ज कराई।
Advertisement