टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

स्वस्थ होकर घर पहुंचा हरजीत सिंह, पुलिस ने कहा, ‘जी आया नूूूू..’ तो परिजनों ने की फूलों की वर्षा

पंजाब के शाही शहर पटियाला की सनौर मंडी में कोरोना के दौरान लगे कफर्यू और लॉकडाउन में डयूटी निभा रहे पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह का निहंग पहरावे में कुछ तथाकथित सिंहों ने हमला करके हाथ काट दिया था,

10:54 PM Apr 30, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब के शाही शहर पटियाला की सनौर मंडी में कोरोना के दौरान लगे कफर्यू और लॉकडाउन में डयूटी निभा रहे पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह का निहंग पहरावे में कुछ तथाकथित सिंहों ने हमला करके हाथ काट दिया था,

लुधियाना-पटियाला : पंजाब के शाही शहर पटियाला की सनौर मंडी में कोरोना के दौरान लगे कफर्यू और लॉकडाउन में डयूटी निभा रहे पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह का निहंग पहरावे में कुछ तथाकथित सिंहों ने हमला करके हाथ काट दिया था, वह आज कई दिनों पश्चात डॉक्टरों व नर्सो की मदद से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचा। इस अवसर पर एसएसपी पटियाला स. मनदीप सिंह संधू और पुलिस प्रशासन ने बैंड बजाकर हरजीत सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर मनदीप सिंह संधू ने यह भी बताया कि हरजीत सिंह के बेटे अर्शप्रीत को बाप की बहादुरी के बदले बतौरे कांस्टेबल भर्ती किया गया है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीजीआई से छुटटी मिलने के बाद हरजीत सिंह सीधे पटियाला पहुंचे, जहां पहले से उनके स्वागत के लिए पुलिस और शहर के गणमान्य लोग खड़े थे। इस अवसर पर हरजीत सिंह का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। हरजीत सिंह के छोटे भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि घर पहुंचने के बाद हरजीत सिंह पूरी तरह रेस्ट पर रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर हरजीत सिंह के घर के गली को पूरी तरह से पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है।
एसएसपी पटेल अमनदीप सिंह सिद्धू ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि डीजी पंजाब ऑफिस से अर्शदीप के लिए लेटर पहुंच चुका है। इससे पूर्व आज सुबह पूरी तरह से हाथों की मूवमेंट शुरू होने के बाद हरजीत को पीजीआइ से डिस्चार्ज किया गया। हरजीत को डिस्चार्ज करने के मौके पर खुद डीजीपी दिनकर गुप्ता मौजूद रहे।
पंजाब के डीजीपी ने हरजीत सिंह के सफल आपरेशन पर पर पीजीआइ के डॉक्टरों का आभार जताया है। इससे पहले डीजीपी ने हरजीत सिंह के सम्मान में पूरी पुलिस फोर्स को एक दिन के लिए हरजीत के नाम की नेमप्लेट लगाने को कहा था। उस दिन दिनभर वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक सभी ने हरजीत के नाम की प्लेट लगाई थी।
स्मरण रहे कि कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी निभा रहे हरजीत सिंह पर निहंगों ने हमला कर दिया था और हथेली काट दी थी। इसके बाद भी हरजीत सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और निहंगों से लोहा लेते रहे। बाद वह खुद कटी हथेली दूसरे हाथ में लेकर साथी के साथ पटियाला अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां आठ घंटे चले लंबे आपरेशन के बाद उनकी हथेली को जोड़ दिया गया।
Advertisement
Advertisement
Next Article